विज्ञापन

Teacher Bharti 2025: MP शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव, इस दिन होगा एग्जाम, कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें जरूरी गाइडलाइंस

MPESB Teacher Exam Date: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने तृतीय वर्ग के 10 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा की नई तारीख जारी कर दी है.

Teacher Bharti 2025: MP शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव, इस दिन होगा एग्जाम, कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड, जानें जरूरी गाइडलाइंस

Madhya Pradesh Teacher Recruitment Exam Guidelines: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की तरफ से शिक्षक भर्ती परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है. इस परीक्षा के माध्यम से तृतीय श्रेणी के लगभग 10000 से ज्यादा खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है.

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2025 को शुरू हुई थी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 फरवरी 2025 था. हालांकि इस वैकेंसी के लिए फिर से 10 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई, जो 17 मार्च तक आवेदन प्रक्रिया जारी रहा. परीक्षा की नई तारीख अब घोषित हो गई है.

कब होगी शिक्षक भर्ती 2025 परीक्षा?

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:00 से 5:00 बजे तक होगी.

रिपोर्टिंग समय परीक्षा से दो घंटे पहले निर्धारित किया गया है. वहीं एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर एंट्री बंद कर दिए जाएंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी. इस दौरान कुल 100 अंक के प्रश्नपत्र हल करने होंगे.

इन शहरों में बनाएं जाएंगे परीक्षा केंद्र

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए राजधानी भोपाल , ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, बालाघाट, खंडवा, नीमच, सागर, सतना, सीधी, रतलाम, रीवा में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. 

10,758 पदों पर होगीं भर्तियां

इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 10,758 खाली पदों पर भर्तियां होनी है, जिसमें मिडिल स्कूल टीचर के लिए 7929 पदों, जबकि मिडिल स्कूल टीचर स्पोर्ट्स के लिए 338 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. वहीं प्राइमरी टीचर स्पोर्ट्स में कुल 1377 पदों पर भर्तियां होंगी.

ऐसे करें शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड (MPESB Teacher Admit Card Download)

1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.

2. अब वेबसाइट की होम पेज पर जाकर Latest Updates पर क्लिक करें.

3. Middle School Teacher and Primary School Teacher Selection Test- 2024 Download admit Card लिंक पर क्लिक करें.

4. इसके बाद कैंडिडेट्स अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

5. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.

6. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें.

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ये हैं जरुरी गाइडलाइन

1. सभी कैंडिडेट्स के लिए आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. केवल यूआईडीएआई द्वारा सत्यापित ई-आधार को ही मान्यता दी जाएगी.

2. कैंडिडेट्स को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट) केंद्र पर लाना होगा.

3. नियम पुस्तिका में निर्धारित परिचय पत्र के अलावा आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी /VID नंबर भी अनिवार्य रूप से साथ लानाअनिवार्य है.

4. मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, स्मार्ट वॉच और अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग सख्त वर्जित रहेगा.

5. परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़े: MP में होम स्टे वाला अनोखा गांव, ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं, कहलाता है रत्न, यहां प्रकृति संग मिलेगा सुकून
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close