राखी का त्योहार नजदीक आते ही नकली मावा का काम धड़ल्ले से शुरू हो गया है. इस साल राखी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा. जिसमें अब मात्र 12 दिन बचा है. ऐसे में मिठाई कारोबारी मोटा मुनाफा कमाने की लालच में नकली मावा बना रहे हैं. इस बीच फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट भी एक्टिव हो गया है. विभाग ने नागदा से 18 हजार किलो नकली मावा जब्त किया है.
दरअसल उज्जैन के नागदा में गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने नकली मावा के स्टोरेज की खबर मिलते ही छापा मारा. इस दौरान टीम ने करीब 18 हजार किलो मावा और 200 किलो मिल्क पाउडर जब्त किया है. मावा की कीमत 45 लाख और मिल्क पाउडर की कीमत 24 लाख के करीब बताई जा रही है.
दरअसल, उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को नागदा तहसील के रूपेटा गांव में नकली मावे के स्टोरेज की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद कलेक्टर के निर्देशानुसार गुरुवार शाम को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा. छापे में मावा और मिल्क पाउडर जब्त किया गया है. बताया जा रहा है कि जब्त मावा अलग-अलग व्यापारियों का है. जो राजकुमार मेहता के कोल्ड स्टोरेज में रखा था. खाद्य विभाग की टीम ने मावा और मिल्क पाउडर जब्त कर सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है.
नागदा का उन्हेल मावा का बड़ा बाजार
उज्जैन के समीप नागदा का उन्हेल मावा का बड़ा बाजार है. यहां से रतलाम, इंदौर, मुंबई और दिल्ली तक मावा भेजा जाता है. त्योहारी सीजन में यहां पर नकली मावा खूब बनाया जाता है. इससे पहले भी यहां कई बार नकली मावे के कारोबारियों पर नकेल कसी गई है. अब राखी को लेकर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट फिर से सक्रिय है.