Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सतना में बैंक से लिए 35 लाख रुपये के लोन से बचने के लिए पति ने अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की. मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बगहा निवासी अनुराग त्रिपाठी और उनकी पत्नी पूर्णिमा का है. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति पर बीएनएस की धारा 109(2) का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति अनुराग त्रिपाठी पिता सोहन त्रिपाठी मूल रूप से मझगवां थाना क्षेत्र के पिंडरा का रहने वाला है. आरोप है कि पति ने पानी में फिनायल की गोली मिलाकर पत्नी को मारने की कोशिश की थी.
आवेदिका पूर्णिमा त्रिपाठी मूल रूप से पिण्ड्रा, थाना मझगवां की निवासी हैं और वर्तमान में वार्ड क्रमांक 10, पश्चिम संत नगर बगहा, सतना (थाना सिविल लाइन) में रह रही थी. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पति अनुराग त्रिपाठी ने उनके नाम से “रूदा इंटरप्राइजेज” नामक फर्म पंजीकृत कराई थी, जो सर्जिकल सामग्री के विक्रय से जुड़ी थी. इसी फर्म के नाम पर 35 लाख रुपये का लोन निकलवाया गया. आरोप है कि लोन की पूरी राशि का उपयोग पति ने किया, लेकिन दायित्व पत्नी के नाम पर रहा.
ये है मामला
बीते 28 दिसंबर 2025 की रात जब पति शराब के नशे में घर आया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की, जिससे पूर्णिमा के चेहरे और मुंह पर चोटें आईं. इसके अगले दिन 29 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे विवाद फिर बढ़ा. आरोप है कि इसी दौरान अनुराग त्रिपाठी ने बाथरूम में रखी फिनायल की गोलियों को पीसकर पानी में मिलाया और पत्नी को जबरन पिला दिया. पीड़िता का कहना है कि पति ने यह कहते हुए उसे मर जाने को कहा कि उसके मरने के बाद 35 लाख का लोन माफ हो जाएगा.
बिरला में चला इलाज
फिनायल पीने से पूर्णिमा की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं. होश में आने पर उन्होंने अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बिरला अस्पताल में उपचार चला.पीड़िता ने यह भी बताया कि शादी के बाद से ही पति आए दिन मारपीट करता रहा है और पहले भी एक बार इसकी शिकायत थाना जसो में दर्ज कराई जा चुकी है.
केस दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और आर्थिक लालच के खतरनाक रूप को उजागर कर दिया. फिलहाल पुलिस अब मामले की विवेचना कर रही है. महिला ने मारपीट की पुरानी तस्वीरों को भी पुलिस से साझा किया है.