Bar Dancers Party: मध्य प्रदेश के दतिया जिले से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक सरकारी स्कूल में रातभर बार डांसर्स की महफिल सजी रही. इसका वीडियो वायरल होते ही लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है, वहीं स्कूल प्रांगण में इस आयोजन की अनुमति देने वाले प्रबंधन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
जिले के परासरी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल परिसर के भीतर आर्केस्ट्रा पार्टी और बार-डांसरों का नृत्य होता दिखाई दे रहा है, बताया गया है कि यह आयोजन गुरुवार रात किया गया, जिसमें देर रात तक फिल्मी गीतों पर नृत्य चलता रहा.
जानकारी के अनुसार डांसरों के लिए स्कूल प्रांगण में ही मंच सजाया गया, जिसकी अनुमति स्कूल स्टाफ द्वारा दिए जाने की बात सामने आ रही है. इससे एक दिन पूर्व बुधवार रात को इसी विद्यालय में लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय विद्यालयों का उद्देश्य शिक्षा और संस्कार देना है, ऐसे में इस तरह के आयोजनों से विद्यालय की गरिमा पर प्रश्नचिह्न लगते हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पूरे आयोजन की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को थी, इसके बावजूद कोई रोक नहीं लगाई गई.
मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं या फिर यह मामला जांच के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा. हालांकि अफसर जांच की बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें दो दिनों में 5 करोड़ की शराब गटक गए बलौदा बाजार के शराबी, New Year के जश्न में टूट गए सारे रिकॉर्ड