Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी घोटाला 2021 मामले में सीबीआई ने फाइनल चार्ट शीट फाइल कर दी है. सीबीआई ने अपनी फाइनल चार्ट शीट में कुल 29 लोगों को आरोपी बनाया है. आरोपियों में एक कोचिंग संचालक का नाम भी जोड़ा गया है. बताया जा रहा है कि यह कोचिंग संचालक महासमुंद के बारनवापारा में एक होटल में संदिग्ध अभ्यर्थियों को पहले से ही तैयारी करवाया था. इस संचालक के पास सीजीपीएससी 2021 का पर्चा पहले से ही पहुंच गया था इस परिचय के आधार पर उसने अभ्यर्थियों को तैयारी करवाई.
इन्हें बनाया गया है आरोपी
बता दें कि छत्तीसगढ़ पीएससी 2021 के परिणाम में 2023 में जारी किए गए थे, जिसमें टॉप 20 में से 13 से ज्यादा अभ्यर्थी किसी अधिकारी, नेता या प्रभावशाली कारोबारी के बेटे, बहु या रिश्तेदार थे. तत्कालीन पीएससी अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र और उनके परिवार के तीन से ज्यादा सदस्यों का चयन इस परीक्षा में हुआ था. इसके अलावा प्रभावशाली कारोबारी प्रकाश गोयल के बेटे और बहू भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए थे. मामले में इन सभी को आरोपी बनाया गया है.
आरती वासनिक की बड़ी भूमिका
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को भी मामले में आरोपी बनाया गया है. सीजीपीएससी का पर्चा लीक करने के मामले में आरती वासनिक की बड़ी भूमिका बताई गई है. अब फाइनल चार्ज शीट मामले में पेश होने के बाद जल्द ही ट्रायल शुरू हो सकता है.
ये भी पढ़ें गरीबी ऐसी कि सब्जी में ज्यादा मिर्च डालकर खाते..." रुला देगी इस IPS अफसर के संघर्ष की कहानी