Women's Premier League: विमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League 2024) यानी डब्ल्यूपीएल (WPL) अपना आधा सफर तय कर चुका है, टूर्नामेंट के अब तक के इस सफर में कई रिकाॅर्ड्स बने और कई टूटे भी. ऐसा ही एक अनोखा कीर्तिमान मंगलवार को मुंबई और दिल्ली की टीम के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला. जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की बॉलर शबनिम इस्माइल (Shabnim Ismail) ने महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज़ गेंद (Fastest Ball) फेंकी. शबनिम ने 132.1 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकर यह उपलब्धि दर्ज की है. आईसीसी (ICC) ने भी ट्वीट कर शबनिम की प्रशंसा की है.
A historic day as Shabnim Ismail delivers the fastest delivery ever recorded in women's cricket 🤯
— ICC (@ICC) March 6, 2024
Details 👇https://t.co/l6AWuDcSyt
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने किया सबसे तेज गेंद का सामना
साउथ अफ्रीका (South Africa) की तेज़ गेंदबाज़ शबनिम ने 132.1 किमी की रफ़्तार से गेंद फेंक कर इतिहास रच दिया है, महिला क्रिकेट में अभी तक की फेंकी गई ये सबसे तेज़ गेंद थी. शबनिम ने मैच के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद जो फेंकी वो रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई है. उन्होंने दिल्ली (Delhi Capitals) की कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को यह गेंद फेंकी जिसे लैनिंग खेल नहीं पाई और गेंद उनके पैड पर जा लगी. मुंबई इंडियंस ने इस पर एलबीडबल्यू की अपील भी की लेकिन अंपायर ने उस नकार दिया था.
Match-winning fifties, record bowling speed & all-time milestones, and a winning start at home 🏠
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 6, 2024
Here's a quick roundup of the #DCvMI clash 🎥🔽#TATAWPL pic.twitter.com/cEtE6stTr4
चोट के बाद हुई है वापसी
डब्लूपीएल के दूसरा सीजन खेल रहीं शबनिम ने इस सीजन का ओपनिंग मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ही खेला था, उस मैच में उन्होंने 128 की रफ़्तार से गेंद फेंकी थी. हालांकि पहले मैच में चोट के बाद कुछ मैच के लिए बाहर हो गई थीं. जिसके बाद उन्होंने 5 मार्च के मैच में वापसी कर महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज़ बॉल फेंकी. आपको बता दें महिला क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ ने अभी तक 130 किमी की रफ़्तार से गेंद नहीं फेंकी है.
डब्लूपीएल का आधा सफर ख़त्म
विमेंस प्रीमियर लीग में क्वालीफ़ायर और फाइनल मिला कर कुल 22 मैच होना है, जिसमें से 12 मैच पूरे हो चुके हैं. शुरू के 11 मैच बैंगलोर (Banglore) में खेले गए और सीजन का दूसरा हाफ दिल्ली (Delhi) में खेला जा रहा है. पॉइंट्स टेबल में अभी तक 5 मैच में 4 जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स सबसे ऊपर है, दिल्ली को सीजन सीजन की एक मात्र हार मुंबई इंडियंस से सीजन के पहले मैच में मिली थी. वहीं दूसरी ओर गुजरात जाइंट्स(Gujarat Giants) 4 मैच में 4 हार के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है.
यह भी पढ़ें : IND Vs ENG: पांचवे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए धर्मशाला के मैदान का रिकॉर्ड