Women's Premier League 2024 Final Match: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. अभी तक खेले गए 21 मैच में सभी टीमों ने दमदार खेल दिखाया है. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच खेले गए रोमांचक क्वालीफ़ायर मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया है. बैंगलोर की स्टार खिलाड़ी एलिस पैरी (Ellyse Perry) की अर्धशतकीय पारी और फिर श्रेयांका पाटिल (Shreyanka Patil) की कसी हुई गेंदबाज़ी ने आरसीबी को जीत में मदद की.
The Captains are 𝗥𝗘𝗔𝗗𝗬 for the summit clash 🏆
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2024
ARE. YOU❓ #TATAWPL | #DCvRCB | #Final | @DelhiCapitals | @RCBTweets | @mandhana_smriti pic.twitter.com/Na4UY55Sy4
डब्लूपीएल को मिलेगा नया चैंपियन
विमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमों के बीच खेला जाएगा. दोनों में से कोई भी टीम जीते यह उनका पहला खिताब होगा. डब्लूपीएल का यह दूसरा सीजन है, पहले सीजन में मुंबई इंडियंस विजेता रही थी. मुंबई ने फाइनल में दिल्ली को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस बार क्वालीफ़ायर मुकाबले में बैंगलोर ने मुंबई को हराकर फाइनल की रेस से बाहर कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की फ्रैंचाइज़ी ने अभी तक डब्लूपीएल और आईपीएल दोनों ही लीग नहीं जीती है.
The feeling of making it to the first ever #TATAWPL Final 😇
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 16, 2024
Decoding thrilling final-over Eliminator ft. @RCBTweets 👌👌 - By @RajalArora
Full Video 🎥🔽 #MIvRCB | #Eliminator https://t.co/fZfsn5XZKs pic.twitter.com/gwtfjUQuUM
इस सीजन दिखे कुछ ज़बरदस्त प्रदर्शन
डब्लूपीएल में इस सीजन कुछ बेहद ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं. गुजरात जाइंट्स के खिलाफ मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 48 बॉल में 95 रन की तूफानी पारी खेलकर गुजरात (Gujarat Giants) के हाथ से जीत छीनकर मुंबई की झोली में डाल दी थी. मुंबई को आखिरी 6 ओवर में 91 रन की ज़रुरत थी जिसे हरमनप्रीत की पारी की मदद से मुंबई ने 1 बॉल शेष रहते हासिल कर लिया था. इसके अलावा आरसीबी की एलिस पैरी डब्लूपीएल के 19वें मुकाबले में मुंबई के खिलाफ दोहरे प्रदर्शन की मदद से आरसीबी को जीत दिलाई थी. पैरी ने बल्लेबाज़ी करते हुए पहले 40 रन की पारी खेली उसके बाद गेंदबाज़ी करने उतरी पैरी ने मात्र 15 रन दे कर मुंबई की 6 बल्लेबाज़ों को भी आउट किया. क्वालीफ़ायर मुकाबले में भी एलिस पैरी ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली साथ ही 1 विकेट भी हासिल किया.
17 मार्च को होगा फाइनल
डब्लूपीएल का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, दिल्ली और आरसीबी के बीच होने वाला यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.
यह भी पढ़ें : WPL 2024: दीप्ति शर्मा ने रचा कीर्तिमान, ऐसा करने वाली बनीं पहली भारतीय