India Women vs Ireland Women ODI: भारत (Team India) ने आयरलैंड (Ireland) के सामने 435 रनों का कुल स्कोर खड़ा किया है. महिलाओं के वनडे (Women ODI) में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर हैं.भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने बुधवार को राजकोट (Rajkot ODI) के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच के दौरान 70 गेंदों में शतक लगाकर किसी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज वनडे शतक बनाया. एक बेमेल मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद, जब भारत ने पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी, स्मृति ने बल्ले से एक और शानदार प्रदर्शन किया और आयरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 70 गेंदों में अपना दसवां वनडे शतक बनाया.
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
A 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱-𝗕𝗿𝗲𝗮𝗸𝗶𝗻𝗴 batting display from #TeamIndia in Rajkot! 🙌 🙌
Hundreds for Pratika Rawal & captain Smriti Mandhana 👏
Target 🎯 for Ireland - 436
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/aid00lGDjY
यह कमाल भी किया
इसके साथ ही मंधाना ने नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जो पिछले साल बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में बना था. स्मृति ने अंततः 80 गेंदों पर 135 रन बनाए - जिसमें 12 चौके और सात छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 170.9 था.
बाएं हाथ की ओपनर ने पहले आयरलैंड के खिलाफ़ पहले दो मैचों में 41 और 73 रन बनाए थे. वह 2024 में वनडे में बहुत सफल रहीं - 13 वनडे में 57.46 की औसत और 95.15 की स्ट्राइक रेट से 747 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल हैं. ये प्रदर्शन स्मृति को 2024 के लिए आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामांकित करने के लिए पर्याप्त थे.
IND-W vs IRE-W 3rd ODI: 435/5 टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, मंधाना ने ठोका सबसे तेज शतक
प्रतिका रावल ने शतक के बाद कहा कि मैं बहुत ज़्यादा की नहीं सोच रही थी. मैं गेंद दर गेंद अपनी पारी को आगे बढ़ाना चाह रही थी. मैं जब 100 के क़रीब पहुंची तो थोड़ा धीमी हो गई थी लेकिन शतक बनाने के बाद मैंने तेज़ी से रन बनाने का प्रयास किया और उसमें सफल रही.
यह भी पढ़ें : 'नेशनल क्रश' के नाम से मशहूर स्मृति मंधाना का 28वां बर्थडे आज, 11 साल के करियर में हासिल की ये उपलब्धियां
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : Congress New HQ: 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन में बवाल! BJP ऑफिस के इतना करीब पहुंचा कांग्रेस कार्यालय
यह भी पढ़ें : CG Road Accidents: छत्तीसगढ़ में रफ्तार के साथ बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, यहां जानिए कारण और उपाय