विज्ञापन

Congress New HQ: 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन में बवाल! BJP ऑफिस के इतना करीब पहुंचा कांग्रेस कार्यालय

Indira Bhawan: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम बहुत महत्वपूर्ण समय पर अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन कर रहे हैं. यह इमारत कोई आम नहीं है. यह हमारे देश की मिट्टी से निकली है, करोड़ों लोगों की मेहनत और त्याग का परिणाम है. यह पार्टी हमेशा मूल्यों के एक विशेष समूह के लिए खड़ी रही है, और हम उन मूल्यों को इस इमारत में देख सकते हैं.

Congress New HQ: 'इंदिरा भवन' के उद्घाटन में बवाल! BJP ऑफिस के इतना करीब पहुंचा कांग्रेस कार्यालय
Congress Inaugurates New HQ Indira Bhawan: कांग्रेस नए मुख्यालय का उद्घाटन

Indira Bhawan Inauguration: कांग्रेस (Congress) संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बुधवार को पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' (Congress Inaugurates New HQ Indira Bhawan) का उद्घाटन किया. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे. कांग्रेस के नए मुख्यालय का नया पता 'इंदिरा गांधी भवन' 9ए, कोटला रोड होगा. यह दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय (BJP Headquarters) से करीब 500 मीटर दूर है. इस भवन का निर्माण सोनिया गांधी के पार्टी अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान शुरू हुआ था.

किसने क्या कहा?

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतिफल हमारा संविधान है, जिसकी कल मोहन भागवत ने परोक्ष रूप से आलोचना की जब उन्होंने कहा कि संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है. मोहन भागवत हर दो-तीन दिन में देश को यह बताने का साहस करते हैं कि वे स्वतंत्रता आंदोलन और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं. उन्होंने कल जो कहा वह देशद्रोह है क्योंकि वह बता रहे हैं कि संविधान अमान्य है, अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई अमान्य थी. उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह बात कहने का दुस्साहस किया है. उनका यह बयान हर एक भारतीय का अपमान है और अब समय आ गया है कि हम इस बकवास को सुनना बंद कर दें.

वहीं कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन का उद्घाटन देश भर के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता के लिए गर्व का क्षण है. यह इमारत ईंटों और गारे से बनी संरचना नहीं है, बल्कि उन लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सपनों, समर्पण और बलिदान का प्रमाण है, जिन्होंने इस महान पार्टी के माध्यम से देश की अथक सेवा की है. नए साल के आगमन के साथ हम इस कार्यालय में कदम रख रहे हैं. नए मुख्यालय को वर्तमान की जरूरतों और भविष्य की चुनौतियों को पूरा करने के लिए सोच-समझकर डिजाइन किया गया है.

उन्होंने कहा कि यह इमारत हमारे समृद्ध इतिहास और मूल्यों से जुड़े रहते हुए दूरदर्शी बने रहने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है. याद रखने योग्य बात यह है कि इस भवन का निर्माण उस समय शुरू हुआ था जब श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं. आज इसका उद्घाटन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी ने किया है. वहीं इस भवन निर्माण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का अहम योगदान रहा है. इसके लिए हम उनका आभार जताते हैं.

बीजेपी ने किया पलटवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नए हेड क्वार्टर और भवन के बाहर आज पोस्टर लगे हैं. इन पोस्टरों को मीडिया ने दिखाया है. ये पोस्टर कांग्रेस के समर्थकों ने ही लगाए होंगे. पोस्टर पर लिखा है इस भवन का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर नहीं, बल्कि डॉ. मनमोहन सिंह के नाम पर रखना चाहिए. कांग्रेस पार्टी एक परिवार के आगे नहीं सोच पाती. कांग्रेस ने स्मारक और स्मृति पर किस प्रकार की ऊंची सियासत की उसे हमने देखा है. परंतु जब मनमोहन सिंह की राष्ट्रीय शोक अवधि थी, तब राहुल गांधी पार्टी के लिए निकल गए. वो उनके अस्थि विसर्जन और अखंड पाठ में भी शामिल नहीं हुए. जीते जी मनमोहन सिंह का बहुत अपमान किया गया. उनको फैसले लेने के लिए आजादी नहीं दी गई. उनके अध्यादेश तक फाड़े गए थे.

यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स

यह भी पढ़ें : Savings & Investments: करोड़पति बनना दूर की कौड़ी नहीं! सही निवेश से बनाएं 'खजाना', यहां देखिए टिप्स

यह भी पढ़ें : CG Road Accidents: छत्तीसगढ़ में रफ्तार के साथ बढ़ रहा सड़क हादसों का ग्राफ, यहां जानिए कारण और उपाय

यह भी पढ़ें : Liquor Scam: पूर्व मंत्री अनपढ़! तातापानी में CM विष्णु देव साय ने शराब घोटाले पर कांग्रेस सरकार को घेरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close