Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और बॉलीवुड सिंगर-एक्टर पलाश मुच्छल की शादी का जश्न सोशल मीडिया से लेकर सांगली की गलियों तक छाया है. स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आ गईं हैं, जिनमें दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही है. 21 नवंबर को हल्दी से शुरू हुई शादी की रस्मों ने ग्रैंड सेलिब्रेशन की झलक सभी को दिखा दी है.

Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos
बात दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल 23 नवंबर को सांगली में शादी के बंधन में बधेंगे. शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन स्मृति मंधाना के समडोई के फॉर्म हाउस SM18 में हो रहा है. स्मृति मंधाना की शादी में शामिल होने के लिए वर्ल्ड चैंपियन टीम की लगभग सभी खिलाड़ी सांगली पहुंच चुकी हैं. जेमाइमा रोड्रिगेज, अरुंधती रेड्डी, राधा यादव, शेफाली वर्मा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष और श्रेयांका पाटिल समेत स्मृति की अन्य साथी खिलाड़ी शादी समारोह में जमकर जश्न मनानी नजर आ रही हैं.

Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos
रविवार को शादी का कार्यक्रम क्या?
स्मृति मंधाना और उनके परिवार इस शादी को प्राइवेट इवेंट की तरह रखा है. हालांकि, इस शादी में करीब 200 खास मेहमान को न्योता दिया गया है. रविवार को 3:15 PM पर दूल्हा बनकर पलाश मुच्छल बारात लेकर पहुंचे. इसके बाद 4:15 PM पर स्मृतिऔर पलाश एक दूसरे को वरमाला पहनाएंगे. शाम 5:15 बजे हस्त मिलाप की रस्म होगी.

Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos
शादी में कौन-कौन आ रहा?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी में शामिल होने के लिए करीब 200 महमानों को न्योता दिया गया है. सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को खास तौर पर शादी में इनवाइट किया गया है. खबर है कि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं.
देखिए, शादी समारोह से जुड़ी तस्वीरें, मस्ती करती दिखीं साथी खिलाड़ी...

Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos

Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos

Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos

Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos

Smriti Mandhana Wedding Ceremony Photos