विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 28, 2023

IND vs WI 1st ODI: जडेजा-कुलदीप ने किया कमाल, भारतीय टीम के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच केंसिंग्टन ओवल में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज की है.

Read Time: 3 min
IND vs WI 1st ODI: जडेजा-कुलदीप ने किया कमाल, भारतीय टीम के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत ने वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हरा दिया.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. केंसिंग्टन ओवल में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर जीत के साथ आगाज किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज इस मुकाबले में सिर्फ 114 रन ही बना पाई, इसके जवाब में भारतीय टीम ने 22.5 ओवर में ही पांच विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम किया. वहीं इस मुकाबले के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड्स बने. जडेजा और कुलदीप यादव ने मिलकर इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले भारतीय टीम वनडे इतिहास में कभी नहीं कर पाई थी.

यह भी पढ़ें: Asian Games 2023 में खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम, इन टीमों से होगा सामना, सामने आया ड्रा

कुलदीप-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास

दरअसल, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने इस मुकाबले में कुल सात विकेट झटके. कुलदीप यादव ने जहां 6 रन देते हुए 4 विकेट लिए तो जडेजा ने 37 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. भारतीय टीम के वनडे इतिहास का यह पहला मौका था, जब बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी ने मिलकर किसी वनडे मुकाबले में सात या उससे अधिक विकेट झटके. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था.

मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

वहीं यह वेस्टइंडीज का घर पर तीसरा सबसे कम स्कोर था. वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले 2013 में 98 रनों पर आउट हुई थी और यह टीम का वनडे पर सबसे लोएस्ट टोटल है. बात अगर भारत के खिलाफ वनडे की करें तो वेस्टइंडीज का यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले वेस्टइंडीज 2018 में भारत दौरे पर 104 रनों पर ऑलआउट हुई थी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तोड़ा 146 साल का रिकॉर्ड, टेस्ट में ये कारनामा करने वाला पहला खिलाड़ी

वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में सिर्फ 23 ओवर बल्लेबाजी की और यह वेस्टइंडीज द्वारा किसी मुकाबले में खेले गए सबसे कम ओवरों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. वेस्टइंडीज बांग्लादेश के खिलाफ 2011 में सिर्फ 22 ओवर ही खेल पाई थी.

वहीं भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 163 गेंद रहते ही जीत दर्ज की थी और यह भी एक रिकॉर्ड है, जब टीम ने पांच विकेट गंवा दिए हों और सबसे अधिक गेंदों रहते हुए मुकाबला अपने नाम किया हो. इस  लिस्ट में श्रीलंका पहले पायदान पर है. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में पांच विकेट गंवाने के बाद 180 गेंद रहते ही मुकाबले अपने नाम किया था.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की तारीख बदलने पर विचार कर रहा BCCI

यह भी पढ़ें: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट ड्रा होने पर पाकिस्तान को हुआ फायदा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close