Canada vs India 33th match of the T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का 33वां मुकाबला (33th Match) कनाडा (CAN) और टीम इंडिया (Team India) के बीच खेला जाएगा. ये इस टूर्नामेंट में कनाडा के खिलाफ भारत का पहला मैच है. वहीं इस बार के T-20 वर्ल्ड कप कनाडा ने आयरलैंड (CAN vs IRE) जिस तरह से उलटफेर किए हैं उससे टीम इंडिया को अलर्ट रहने की जरूरत है. कनाडा की टीम ने अपनी ताकत से सबको हैरान कर दिया था. भारत और कनाडा के बीच 15 जून को फ्लोरिडा में टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाना है, इस बीच हमें फ्लोरिडा के मौसम को लेकर भी अलर्ट रहना चाहिए.
New York ✅#TeamIndia arrive in Florida 🛬 for their last group-stage match of the #T20WorldCup! 👍 pic.twitter.com/vstsaBbAQx
— BCCI (@BCCI) June 14, 2024
कहां खेला जाएगा मैच / CAN Vs IND: Match Details
कनाडा (CAN) और भारत (India) के बीच यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम लॉडरहिल, फ्लोरिडा (Central Broward Park & Broward County Stadium Lauderhill, Florida) में खेला जाएगा. अमेरिका (USA) के समयानुसार सुबह 10 बजकर 30 AM से मैच हाेगा जबकि घरेलू समय यानी भारतीय समयानुसार यह मैच 15 जून को रात 8 बजे से शुरु होगा.
Get ready! The @t20worldcup Jersey by @ONeills1918 will be on sale soon! 🏏👕
— Cricket Canada (@canadiancricket) May 14, 2024
Stay tuned and keep supporting Team Canada! 🙌 #WeCANCricket 🇨🇦 #Oneills #cricketcanada pic.twitter.com/ZSBZ8RScuC
फ्लोरिडा का मौसम ऐसा है / CAN Vs IND: Florida weather forecast
वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड पर T20 विश्व कप 2024 के अपने अंतिम ग्रुप 'ए' मैच में कनाडा का सामना करेगी, यहां टीम लगातार चौथी जीत दर्ज करने के उद्देश्य से उतरेगी. पिछले कुछ दिनों से फ्लोरिडा में मौसम खराब है. भारी बारिश से वहां बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. ऐसे में मैच खेले जाने की उम्मीद कम हैं.
पिच रिपोर्ट / CAN vs IND Florida Pitch Report
इस पिच पर घास मौजूद रहेगी. यह मैदान फुटबॉल और रग्बी के लिए बने हैं. टर्फ रहेगा. पिच में नमी हो सकती है. भारत अब न्यूयॉर्क की कठिन ड्रॉप-इन पिचों पर खेलने की बजाय लॉडरहिल में खेलेगा, उम्मीद है कि यहां विराट अपनी खोई हुई लय हासिल करने में सफल होंगे. दूसरी ओर, कनाडा ने टी20 विश्व कप में डेब्यू करते हुए अपनी प्रतिभा का भरपूर सबूत दिया है, जिसमें आयरलैंड पर 12 रन की जीत भी शामिल है.
कहां देखे मैच? CAN vs IND Match Live Streaming & Broadcast
कनाडा (CAN) और भारत (IND) के इस मुक़ाबले का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) और डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Hotstar) पर देख सकते हैं.
टीम प्रीव्यू / CAN vs IND: Team Previews
भारत इस गेम को जीतने का प्रबल दावेदार है. जबकि कनाडा के पास टूर्नामेंट में एक बार फिर बड़ा उलटफेर करने का मौका है. निकोलस किर्टन ने उच्च स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है, जबकि आरोन जॉनसन भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. डिलन हेलिगर उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे हैं और शनिवार को लॉडरहिल में अगर बारिश रुक जाती है तो पावर-प्ले में रोहित (Rohit Sharma) और विराट (Virat Kohli) के खिलाफ उनका मुकाबला दिलचस्प होगा, यह भारत और कनाडा के बीच पहला पुरुष टी20 मैच भी होगा.
दमदार खिलाड़ी / CAN vs IND: Key Players
भारत की ओर से Jasprit Bumrah के अलावा सूर्यकुमार यादव (हालिया 7 मैच में 221 रन 36.83 का औसत 136.41 का SR), यशस्वी जायसवाल (हालिया 6 मैच में 190 रन, 31.67 की औसत, 149.36 का SR), अर्शदीप सिंह (हालिया 8 मैच में 13 विकेट, 7.82 की इकॉनमी, 12.92 का SR), अक्षर पटेल (हालिया 7 मैच में 11 विकेट, 4.95 की इकॉनमी और 12 का SR). वहीं कनाडा की ओर से ऐरन जॉनसन, निकोलस कीरटॉ, कलीम सना और डिलन हेलिगर पर नजर रहेगी.
प्लेइंग इलेवन / CAN Vs IND: Probable Playing XIs
भारत संभावित XI: India Probable XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
कनाडा संभावित XI: CAN Probable XI
आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलिगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन
CAN vs INDIA full Squad
INDIA full Squad: रोहित शर्मा (कैप्टन), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (WC), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (WC), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
CAN full Squad: साद बिन ज़फ़र (कैप्टन), ऐरन जॉनसन, दिल्लोन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीक़ी, कलीम सना, कंवरपाल तथगर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रयान पठान, श्रेयस मोव्वा (WC)
यह भी पढ़ें : USA vs IND: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत Vs अमेरिका, Team India के खिलाफ अपने ही ये प्लेयर्स होंगे सामने
यह भी पढ़ें : USA vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान Vs अमेरिका मैच आज, पिच रिपोर्ट से प्लेइंग 11 तक जानिए सब
यह भी पढ़ें : Border-Gavaskar Trophy: इस प्रतिष्ठित सीरीज से पहले भिड़ेगी India 'A' और Australia 'A', ऐसा है शेड्यूल