Border-Gavaskar Trophy 2024-25 News: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने मंगलवार 28 मई को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले भारत ए के शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) और भारत ए (India A) के बीच दो चार दिवसीय मैच और एक तीन दिवसीय मैच (ODI) खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) और भारत ए के खिलाड़ी शामिल होंगे. यह सभी मैच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) श्रृंखला से पहले होंगे. लीड-अप गेम्स का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया मेजबानी करेगा, जिसमें भारतीय पुरुष और महिला टीमें ऑस्ट्रेलिया में 69 दिनों में आठ अलग-अलग स्थानों पर खेलेंगी.
ऐसा है शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए मैच क्रमशः मैकाय (31 अक्टूबर-3 नवंबर) और एमसीजी (7-10 नवंबर) में ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले जाएंगे, जबकि भारतीय आंतरिक मैच वाका ग्राउंड (15 -17 नवंबर) में होगा. इसके जरिए खिलाड़ी वेस्ट टेस्ट से पहले चयन के लिए अपना दावा पेश करेंगे.
सीए के क्रिकेट संचालन प्रमुख पीटर रोच ने कहा, "2024-25 की गर्मियों को पांच टेस्ट बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला द्वारा उजागर किया गया है, जो 30 से अधिक वर्षों में दो दिग्गजों के बीच पहली पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला है. महिला वनडे के साथ-साथ और उससे पहले दो महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया ए बनाम भारत ए मैचों का आयोजन हमारे प्रशंसकों के लिए बहुत अच्छा होगा.
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 2024: India tour of Australia 2024
पुरुष ऑस्ट्रेलिया ए Vs भारत ए सीरीज
31 अक्टूबर- 3 नवंबर, 2024: ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैकाय
7 नवंबर-10 नवंबर, 2024: एमसीजी, मेलबर्न
भारतीय पुरुषों का आंतरिक मैच
15 नवंबर-17 नवंबर: वाका ग्राउंड, पर्थ
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज Border-Gavaskar Trophy Series
22-26 नवंबर, 2024: पर्थ स्टेडियम, पर्थ
6-10 दिसंबर, 2024: एडिलेड ओवल, एडिलेड (डे/नाइट)
14-18 दिसंबर, 2024: गाबा, ब्रिस्बेन
दिसंबर 26-30, 2024: एमसीजी, मेलबर्न
3-7 जनवरी, 2025: एससीजी, सिडनी
महिला वनडे सीरीज - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत Australia Vs India
5 दिसंबर, 2024: एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन (डे/नाइट)
8 दिसंबर, 2024: एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन (डे)
11 दिसंबर, 2024: वाका ग्राउंड, पर्थ (डे/नाइट)
यह भी पढ़ें : IPL 2024 final, KKR vs SRH: कौन बना IPL 2024 का बेस्ट प्लेयर? किसे मिला 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड, जानें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें : T20 World Cup : यशस्वी से नूर तक, इन युवा खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
यह भी पढ़ें : Cricket News: गौतम गंभीर बन सकते हैं भारतीय टीम के हेड कोच, इन वजहों से हैं रेस में सबसे आगे...
यह भी पढ़ें : फीफा वर्ल्ड कप: जर्मनी, बेल्जियम जैसे देशों को पछाड़कर फीफा महिला विश्व कप 2027 का मेजबान बना ब्राजील