World Cup News: भारत (India) अगर विश्व कप जीतता तो पूरे देश में फैंस जश्न मनाते. कई दिनों तक त्योहार जैसा माहौल बना रहता. लेकिन इस बार भारत को हराकर विश्व कप (World Cup) जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ उसके देश में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. अपने देश में ऑस्ट्रेलिया टीम का स्वागत बड़े सादगी के साथ हुआ.
पैट कमिंस का वीडियो हो रहा वायरल
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कमिंस एयरपोर्ट पर मौजूद हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए केवल 3 से 4 फोटोग्राफर ही मौजूद हैं और उनकी तस्वीरें निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को देखकर फैंस काफी हैरान हैं और जमकर इस पर रिएक्ट कर रहे हैं.
No excitement?
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 22, 2023
Pat Cummins returns home after winning the World Cup but there ain't many people to receive the World Champions.pic.twitter.com/yb5Ya6S6iz
भारत के लोग वीडियो देखकर हुए हैरान
भारत के लोग तो यह देखकर बड़े हैरान हो रहे हैं कि विश्व विजेता टीम के साथ ऐसा कैसे हो रहा है. उनकी हैरानी जायज भी है क्योंकि भारत में तो खिलाड़यों के साथ-साथ उनके घरवालों का भी भव्य स्वागत होता है. पत्रकार और फोटोग्राफर भी खिलाड़ियों के घर के बाहर उनकी बाइट और तस्वीर के इंतजार में घटों खड़े रहते हैं लेकिन यहां तो मुख्य खिलाड़यों के साथ भी ऐसा कुछ नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़े Virat Kohli Retirement: क्या विराट 2028 में लेंगे संन्यास? 2016 में की गई भविष्यवाणी अब तक रही है सही
भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जीता था विश्व कप
बीते 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का दिल तोड़ दिया था. ऑस्ट्रेलिया में भारत के विपरीत क्रिकेट को केवल एक आम खेल की तरह ही लिया जाता है जबकि भारत में क्रिकेट के साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं.