ICC World Cup 2023 Records : भारत के घरेलू मैदान में आयोजित आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भरे ही टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. लेकिन भारत ने एक मामले में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia and New Zealand) को पछाड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस बार के टूर्नामेंट में न केवल टीम इंडिया ने रिकॉर्ड तोड़ा है बल्कि कई खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत नई ऊंचाईयों को छुआ है. आइए जानते हैं कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में कौन-कौन से अहम रिकॉर्ड्स देखने को मिले हैं?
पहले जानिए भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की किसमें पछाड़ा?
भारत में आयोजित हुए छह सप्ताह के वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान कुल 12 लाख 50 हजार 307 क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) मैदान पर पहुंचे, यह आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 के इवेंट में हिस्सा लेने वाले 10 लाख 16 हजार 420 दर्शकों के रिकॉर्ड को पार कर गया.
अब देखिए अन्य प्रमुख कीर्तिमान
ऑस्ट्रेलिया ने लगाया वर्ल्ड कप का 'छक्का'
इस बार की ट्रॉफी जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड कप का छक्का लगा दिया है. कंगारू टीम 1987 से 2023 के बीच 6 बार यह ट्रॉफी उठा चुकी है. 1987 के टूर्नामेंट में भारत के ईडन गार्डन (Eden Gardens) में इंग्लैंड (England) को हराकर पहली बार इस खिताब कब्जा जमाया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1999, 2003, 2007, 2015 और अब 2023 में भी आईसीसी की यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम की है.
ट्रैविस हेड : फाइनल लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरे शतकवीर
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड (Travis Head) की शानदार 137 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया को छठवीं बार विश्व कप दिलाने में अहम योगदान दिया है. वर्ल्ड कप फाइनल में सेंचुरी लगाने वाले हेड सातवें प्लेयर हैं. वहीं श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा (Aravinda de Silva) के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. बता दें कि 1996 में डी सिल्वा के 107* रन की बदौलत श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी.
विराट कोहली : किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर
भारतीय टीम भले वर्ल्ड कप से चूक गई हो लेकिन टीम इंडिया के प्लेयर्स ने पूरे टूर्नामेंट में जमकर वाहवाही बटोरी है. रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन (765) रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं. कोहली ने इस वर्ल्ड कप के दौरान 95.62 के औसत से रन बनाए हैं. रन बनाने के मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 673 रन, मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) के 659 रन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 648 रनों को पीछे छोड़कर 765 रनों का एक नया कीर्तिमान बनाया है.
मुंबई के वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में कोहली ने 113 गेंदों में 117 रन बनाकर अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है. विराट कोहली इस टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए वनडे इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. कोहली आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप इतिहास में 1 हजार 795 रन के साथ तेंदुलकर के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
साउथ अफ्रीका : वर्ल्ड कप में किसी भी टीम का सर्वाधिक स्कोर
विश्व कप में किसी भी टीम द्वारा सर्वाधिक स्कोर (428) और एक संस्करण में सर्वाधिक (9) शतक बनाने का कीर्तिमान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने रचा है. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428/5 रन बनाकर विश्व कप में किसी टीम द्वारा सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड बनाया. इस पारी के दौरान क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock), रासी वैन डेर डुसेन (Rassie van der Dussen) और एडेन मारक्रम (Aiden Markram) ने शतक लगाए थे. मारक्रम ने अपना वनडे शतक भी केवल 49 गेंदों पर बनाया था.
मोहम्मद शमी : वर्ल्ड कप में सबसे तेज विकटों की फिफ्टी
टीम इंडिया के पेस बॉलर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) सबसे तेज विकेटों की हाफ सेंचुरी लगाई है. शमी ने 17 पारियों में 50 विकेटों का मुकाम हासिल किया है. शमी को हार्दिक पंड्या की जगह मौका दिया गया, जिसको उन्हाेंने बखूबी भुनाया. शमी ने इस बार 10.7 के औसत से 24 विकेट अपने नाम किए है, किसी एक वर्ल्ड कप में यह तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. इसके साथ ही एक वर्ल्ड कप में 3 बार पांच विकेट लेने वाले पहले तेंज गेंदबाज रहे.
रोहित शर्मा : वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस विश्व कप के दौरान निस्वार्थ बल्लेबाजी करते हुए अक्सर मजबूत मैच जीतने वाले स्कोर की नींव रखी. अपने शानदार प्रदर्शन के दौरान राेहित ने 54.27 की औसत और 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए, इसमें उनका एक शतक भी था.
अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन की पारी के दौरान उनकी सातवीं विश्व कप सेंचुरी थी. इस तरह रोहित शर्मा, तेंदुलकर (6) को पीछे छोड़ते हुए विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं 31 एकदिवसीय शतकों के साथ, रोहित ODI में सर्वकालिक शतक बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं.
ग्लेन मैक्सवेल - सबसे तेज सेंचुरी, लक्ष्य का पीछा करते हुए दोहरा शतक
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में शानदार शतक जड़कर वर्ल्ड कप की सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया. मैक्सवेल ने अपने मैच विजयी शतक के दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाए थे. इसके आगे भी मैक्सवेल का चमत्कार टूर्नामेंट में जारी रहा, क्योंकि इस विस्फोटक खिलाड़ी ने मुंबई में अफगानिस्तान के खिलाफ ODI इतिहास की महान पारी की स्क्रिप्ट लिख दी थी. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49/4 पर पहुंच गया था उसके बाद 292 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल ने जल्द ही अपनी टीम को 91/7 के स्कोर पर देखा. लेकिन उन्होंने एक मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ गंभीर चोट से जूझते हुए भी वर्षों तक याद रखी जाने वाली एक मास्टरक्लास पारी खेली. मैक्सवेल ने वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला दोहरा शतक जमाया.
ये रिकॉर्ड भी देखने को मिले :
1. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पाकिस्तान के वसीम अकरम और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़कर क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके नाम 65 विकेट हैं.
2. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने इस वर्ल्ड कप में 594 रन बनाए, यह किसी एक वर्ल्ड कप में किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं. इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास में किसी वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले और 20 या इससे अधिक बार विपक्षी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाने वाले पहले खिलाड़ी बने.
3. हारिस रऊफ ने टूर्नामेंट में 533 रन देकर एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. किसी भी अन्य गेंदबाज ने एक वर्ल्ड कप में इससे अधिक रन नहीं दिए हैं.
4. एडम जैम्पा ने विश्व कप का समापन 23 विकेटों के साथ किया, जो कि एक स्पिनर द्वारा लिए गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट हैं, उन्होंने मुथैया मुरलीधरन की बराबरी की.
यह भी पढ़ें : VIDEO: विराट-रोहित का थामा हाथ, ड्रेसिंग रूम में PM मोदी ने कुछ यूं बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला