
Rain and Hail Alert in MP: मध्य प्रदेश में इन दिनों तेज आंधी, ओले के साथ बारिश देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को ग्वालियर में 0.8 मिलीमीटर वर्षा हुई. वहीं रहली, मवई, पुष्पराजगढ़, जयतपुर, नौगांव, बिजुरी, जयसिंहनगर, अमानगंज, वारासिवनी, वेकटनगर, देवरी और सागर में वर्षा हुई. इसके अलावा मुरैना और सागर में ओले गिरे, जबकि भोपाल में बादल छाए रहे. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों का बारिश, ओले, आंधी और गरज-चमक की संभावना जताई है. इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर समेत कई शहरों में बारिश हुई, जबकि जिससे दिन के पारे में गिरावट हुई है.
मध्य प्रदेश में बदला मौसम
बता दें कि मध्य प्रदेश में अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में मई-जून वाली गर्मी और लू देखने को मिली. इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया. हालांकि अब बारिश के चलते तेज गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है.
MP में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट
वहीं भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, मैहर, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, दतिया, शिवपुरी, गुन्ना, राजगढ़, विदिशा, अशोकनगर, देवास, सीहोर, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, शहडोल में गरज-चमक, तेज आंधी के साथ बारिश होने के आसार हैं.
मध्य प्रदेश में लुढ़का पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. बता दें कि एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और दो ट्रफ के एक्टिव होने के चलते मध्य प्रदेश में मौसम बदला हुआ है. वहीं मौसम बदलने के कारण दिन-रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत कई जिलों में पारा लुढ़ककर 40 डिग्री के नीचे आ गया है.