
IPL Ank Talika 2025, CSK vs KKR: आईपीएल के 18वें सीजन का 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के नाम रहा. चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को केकेआर ने 8 विकेट से अपने नाम किया. कोलकाता के सामने 104 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की लगातार 5वीं हार थी. इस मैच के अंकतालिका में एक बार फिर बदलाव हुआ है.
RCB को लगा तगड़ा झटका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तीसरे स्थान से एक स्थान नीचे खिसक गई है. अब आरसीबी अंकतालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है.
केकेआर की टीम आईपीएल के इस सीजन में 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें तीन मैचों में जीत, जबकि 3 मैचों में हार मिली है. कोलकाता फिलहाल 6 अंक और प्लस 0.803 रनरेट के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर मौजूद है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी आईपीएल 2025 में अब तक 6 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 5 मैचों में हार मिली, जबकि 1 मैच में जीत हासिल हुई है. 25वें मुकाबले में हार के बाद सीएसके 2 अंक और -1.554 रन रेट के साथ नौवें स्थान पर काबिज है.
ये टीम पहले और दूसरे पायदान पर काबिज
गुजरात टाइटन्स अब तक 5 मैच खेल चुकी है और चार में जीत हासिल की है. GT 8 अंक और प्लस 1.413 रनरेट के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 4 मैच में जीत हासिल हुई है. अंकतालिका में DC 8 अंक और प्लस 1.278 रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक और प्लस 0.803 रनरेट के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है.

अंकतालिका में कौन सी टीम कहां मौजूद?
25वें मुकाबले के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नुकसान झेलना पड़ा है. CSK अंकतालिका में एक पायदान नीचे खिसक गई है. RCB अब तक 5 मैच खेल चुकी है, जिसमें से 3 में जीत हासिल हुई है. आरसीबी अंकतालिका में 6 अंक और प्लस 0.539 रनरेट के साथ चौथे नंबर है. पंजाब किंग्स 6 अंक और प्लस 0.289 रनरेट के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान है. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 6 अंक और प्लस 0.078 रनरेट के साथ छठे पायदान पर मौजूद है.
राजस्थान रॉयल्स (RR) 4 अंक और -0.733 रन रेट के साथ सातवें नंबर पर, मुंबई इंडियंस (MI) 2 अंक और -0.010 रनरेट के साथ 8वें पायदान पर और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 2 अंक और -1.554 रनरेट के साथ 9वें स्थान पर और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 2 अंक और -1.629 रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर स्थित है.