Fight for Golgappe in MP: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर में गोलगप्पे के ठेले पर पानी गिरने जैसी मामूली बात ने दो पक्षों में बड़ा झगड़ा खड़ा कर दिया. पहले बात कहासुनी तक सीमित थी, लेकिन दो दिन बाद यह विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया. बीच बाजार में लात-घूंसों, बेल्ट और पत्थरों से मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मामला पिछोर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है. यहां 8 नवंबर को दीपक लोधी, अर्जुन लोधी, अमित लोधी और अंशुल लोधी (सभी निवासी कछौआ) गोलगप्पे खाने पहुंचे थे. इसी दौरान पास में खड़े पवन और उसके साथी से बात करते समय एक पक्ष पर गोलगप्पे का पानी गिर गया. बस, इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस हो गई, लेकिन आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया.
दो दिन बाद फिर भिड़े दोनों पक्ष
बताया गया कि यह विवाद दो दिन तक मन में खटकता रहा. 10 नवंबर को जब पवन अपने साथी बीकेश पाल के साथ मंडी से खाद लेकर लौट रहा था, तभी डाक बंगले के पास पहले वाले चारों युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया. इसके बाद गाली-गलौज करते हुए दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. आरोप है कि दीपक, अर्जुन, अमित और अंशुल ने बेल्ट, लात-घूंसों और पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे पवन और उसका साथी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Naxalite Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़! 6 माओवादियों को किया ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद
बीच बाजार में चला हंगामा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सड़क पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी. राहगीर मौके से दूर हट गए, जबकि कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की. लेकिन झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्थर तक चल पड़े. बाद में किसी तरह लोगों ने दोनों पक्षों को अलग किया.
शिवपुरी में गोलगप्पे खाने के विवाद में दो गुटों में हुई जमकर मारपीट, ईंटे और बेल्ट से किया हमला#ShivPuri | #MadhyaPradesh pic.twitter.com/PNCRljC4pp
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 11, 2025
पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस मुकदमा
झगड़े के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए. पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाया और दोनों की शिकायतों के आधार पर क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि दोनों ही पक्षों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Blast में नया खुलासा! आतंकी मसूद अजहर से कनेक्शन; गिरफ्तार हुई जैश की महिला विंग हेड डॉ. शाहीना – देखें तस्वीर
वीडियो वायरल, इलाके में चर्चा तेज
इस मारपीट का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में कैद कर लिया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लोग मजाक में कह रहे हैं कि “गोलगप्पे के लिए गदर मच गई.” हालांकि पुलिस ने अपील की है कि लोग किसी भी विवाद को बातचीत से सुलझाएं, हिंसा का रास्ता न अपनाएं.