Bulls Fight Viral Video: मंडला नगर में आवारा सांडों का आतंक अब आम बात होती जा रही है. शहर की गलियों और चौराहों पर ये सांड रोज हंगामा करते दिख जाते हैं. कभी राह चलते लोग इनके बीच फंसकर चोटिल हो जाते हैं, तो कभी दुकानदारों का सामान बर्बाद हो जाता है. ताजा मामला इतना गंभीर है कि तीन सांडों की आपसी लड़ाई में जूते-चप्पल रिपेयर करने वाली एक छोटी गुमटी पूरी तरह टूट-फूट गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मंडला नगर में बढ़ता आवारा सांडों का खतरा
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडला में आवारा सांडों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये सांड दिनभर सड़क, बाजार और मोहल्लों में घूमते रहते हैं. कई बार अचानक दौड़ पड़ते हैं, जिससे राहगीर घबरा जाते हैं और हादसे का खतरा बन जाता है. व्यापारी भी परेशान हैं, क्योंकि दुकानों के सामने बैठने, ग्राहक आने-जाने और सामान रखने में दिक्कत होती है.
आवारा पशुओं का आतंक! तीन सांडों की लड़ाई में गुमटी हुई तहस-नहस
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) January 29, 2026
मध्य प्रदेश के मण्डला - नगर में आवारा पशुओं (सांडों) का आतंक है और नगर प्रशासन आंख बंद करे इन आवारा पशुओं के आतंक को नजर अंदाज कर रहा है. बीते दिनों जंहा दो सांड आपस मे लड़ते लड़ते मुख्य बाजार के एक वयापारी की दुकान… pic.twitter.com/CBTOVpIRBF
तीन सांड भिड़े, गुमटी क्षतिग्रस्त
बताया जा रहा है कि हाल ही में तीन सांड आपस में भिड़ गए. लड़ाई इतनी तेज थी कि पास ही मौजूद जूते-चप्पल मरम्मत की गुमटी उनके बीच आ गई. धक्का-मुक्की और टक्कर के चलते गुमटी तहस-नहस हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने खुद को बचाने के लिए तुरंत दूरी बनाई, क्योंकि ऐसी स्थिति में किसी के चोटिल होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है.
पहले भी हो चुका है नुकसान
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह पहली घटना नहीं है. बीते दिनों दो सांड लड़ते-लड़ते मुख्य बाजार में एक व्यापारी की दुकान में घुस गए थे, जिससे नुकसान हुआ था. अब लगातार घटनाएं होने से लोग नाराज हैं. दुकानदारों का कहना है कि रोज का डर बना रहता है, कब कौन-सा सांड हमला कर दे या दुकानों को नुकसान पहुंचा दे.
प्रशासन पर लापरवाही के आरोप
लोगों का आरोप है कि नगर प्रशासन इस समस्या को लगातार नजरअंदाज कर रहा है. शिकायतें करने के बावजूद आवारा सांडों को पकड़ने, हटाने या सुरक्षित स्थान पर भेजने जैसी ठोस कार्रवाई दिखाई नहीं देती. इसी वजह से सांडों का झुंड शहर में बेखौफ घूम रहा है और आम लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो सिविल लाइन क्षेत्र के नेहरू स्मारक के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में सांडों की लड़ाई और आसपास की अफरा-तफरी साफ नजर आने की बात कही जा रही है.