विज्ञापन

Delhi Blast में नया खुलासा! आतंकी मसूद अजहर से कनेक्शन; गिरफ्तार हुई जैश की महिला विंग हेड डॉ. शाहीना – देखें तस्वीर

दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासा हुआ है. जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग “जमात-उल-मोमिनात” की भारत प्रमुख डॉ. शाहीना को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. जांच में सामने आया है कि उनका सीधा संबंध आतंकी मसूद अजहर और सादिया अजहर से है.

Delhi Blast में नया खुलासा! आतंकी मसूद अजहर से कनेक्शन; गिरफ्तार हुई जैश की महिला विंग हेड डॉ. शाहीना – देखें तस्वीर

Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की भारतीय मुखिया डॉ. शाहीना को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शाहीना का सीधा संबंध आतंकी मसूद अजहर और उसकी बहन सादिया अजहर से है. यह गिरफ्तारी उस समय हुई है जब देश में दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.

फरीदाबाद से गिरफ्तार हुई डॉ. शाहीना

फरीदाबाद पुलिस और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में डॉ. शाहीना को गिरफ्तार किया गया. शाहीना जैश-ए-मोहम्मद की महिला शाखा "जमात-उल-मोमिनात" की भारत प्रमुख है. एजेंसियों के अनुसार, शाहीना का काम था देश की महिलाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़ना और उन्हें संगठन में भर्ती करना.

जैश की नई रणनीति में महिलाओं की भूमिका

जैश-ए-मोहम्मद ने हाल ही में अपनी रणनीति बदली है. संगठन अब महिलाओं को भी अपने नेटवर्क में शामिल कर रहा है. “जमात-उल-मोमिनात” के नाम से बनी यह महिला विंग मनोवैज्ञानिक युद्ध, प्रचार और फंडिंग जैसी गतिविधियों में शामिल है. महिलाओं को धार्मिक कर्तव्यों और जिहाद के नाम पर तैयार किया जा रहा है ताकि वे आतंक के प्रचार में भूमिका निभा सकें.

मसूद अजहर की बहन सादिया से कनेक्शन

इस पूरी साजिश के पीछे जैश सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर का हाथ बताया जा रहा है. सादिया का पति यूसुफ अजहर कंधार हाईजैक केस का मास्टरमाइंड रह चुका है. सादिया पाकिस्तान में बैठकर इस महिला विंग को संचालित कर रही है और भारत में डॉ. शाहीना जैसे लोगों के माध्यम से अपने नेटवर्क को फैला रही थी.

टेलीग्राम ग्रुप के जरिए भर्ती  

जांच में सामने आया है कि शाहीना टेलीग्राम ग्रुप के जरिए महिलाओं और युवाओं को जिहाद की विचारधारा से जोड़ रही थी. इस ग्रुप में कई डॉक्टर भी शामिल थे. कुछ के मारे जाने या गिरफ्तार होने की खबरें भी हैं. एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से सीधे संपर्क में रहते थे और शाहीना को भारत में महिलाओं को भर्ती करने की जिम्मेदारी दी गई थी.

ये भी पढ़ें- Red Fort Blast: किसी षड्यंत्रकारी को बख्शा नहीं जाएगा, लाल किले पर ब्लास्ट के बाद PM मोदी की दो टूक

अल फला यूनिवर्सिटी से उठे सवाल

एनडीटीवी के रिपोर्टर मुकेश सेंगर के मुताबिक, अल फला यूनिवर्सिटी करीब 70 एकड़ में फैली है, जहां सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या शाहीना ने वहां के अन्य छात्रों या सहकर्मियों को भी जिहाद के लिए उकसाया? एजेंसियां इस पहलू की भी गहराई से जांच कर रही हैं.

दिल्ली ब्लास्ट मामले में तीन हिरासत में

इस बीच, दिल्ली धमाके से जुड़े तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सभी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के रहने वाले हैं, तारिक अहमद मलिक, आमिर राशिद और उमर राशिद. तारिक एक एटीएम गार्ड है जबकि आमिर और उमर सगे भाई हैं. बताया जा रहा है कि तारिक और आमिर को श्रीनगर लाया गया है, वहीं उमर से पूछताछ पम्पोर थाने में जारी है.

जमात-उल-मोमिनात की शुरुआत पाकिस्तान से

रिपोर्टों के मुताबिक, अक्टूबर में पाकिस्तान के बहावलपुर में “जमात-उल-मोमिनात” नाम से महिला शाखा की शुरुआत की गई. भर्ती प्रक्रिया मरकज़ उस्मान-ओ-अली में शुरू हुई थी. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को धार्मिक प्रशिक्षण देकर जिहाद के लिए तैयार किया जा रहा है. संगठन की प्रमुख सादिया अजहर कराची, मुज़फ़्फराबाद, हरिपुर और मनसेहरा जैसे इलाकों में केंद्र चला रही है.

ये भी पढ़ें- NSA के गलत इस्तेमाल से उजड़ गया पूरा परिवार; कर्ज में डूब गया पिता, परिजनों को झेलनी पड़ी प्रताड़ना

भारत में आतंक फैलाने की साजिश नाकाम

डॉ. शाहीना की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों ने जैश की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. फिलहाल, उनसे पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि भारत में और कौन-कौन लोग इस नेटवर्क से जुड़े हैं. एजेंसियां यह भी जांच रही हैं कि क्या इस नेटवर्क का दिल्ली ब्लास्ट से कोई सीधा संबंध है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close