विज्ञापन

Chhattisgarh Naxalite Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़! 6 माओवादियों को किया ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा जंगलों में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक निर्णायक मुठभेड़ में छह माओवादियों को मौत के घाट उतारा. मुठभेड़ के स्थल से इंसास राइफल, स्टेन गन, .303 राइफल, विस्फोटक और माओवादी साहित्य बरामद हुआ.

Chhattisgarh Naxalite Encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़! 6 माओवादियों को किया ढेर, हथियार और विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh Naxalite Encounter 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए हैं. मौके से पुलिस ने कई हथियार, विस्फोटक और माओवादी साहित्य भी बरामद किया. यह मुठभेड़ बस्तर इलाके में चल रहे माओवादी विरोधी अभियान का एक अहम हिस्सा बताई जा रही है.

मंगलवार सुबह करीब 10 बजे बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की संयुक्त टीम को माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली. इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीमों ने तलाशी अभियान शुरू किया. बीजापुर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में जैसे ही जवान पहुंचे, माओवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने छह माओवादियों को ढेर कर दिया.

हथियार और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ के बाद जब इलाके की तलाशी ली गई तो पुलिस को एक इंसास राइफल, एक स्टेन गन, एक .303 राइफल, कई विस्फोटक और माओवादी साहित्य मिला. बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि अभी भी इलाके में तलाशी अभियान जारी है, क्योंकि कुछ माओवादी भाग निकले हैं और उनके छिपे होने की आशंका है.

सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ को सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक सफलता बताया. उन्होंने कहा, “आज की कार्रवाई से छह कट्टर माओवादी कार्यकर्ताओं का सफाया हुआ है. यह साबित करता है कि माओवादी संगठन अब कमजोर पड़ चुका है और उसका मनोबल टूट रहा है.”

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

मुठभेड़ के बाद पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है ताकि बाकी बचे माओवादी भाग न सकें. डीआरजी, एसटीएफ, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) की टीमों को भी आसपास के इलाकों में तैनात किया गया है. पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए सुरक्षा कारणों से सटीक स्थान और बल की संख्या की जानकारी साझा नहीं की जा रही है.

बस्तर में तेज हुआ माओवादी विरोधी अभियान

बीते कुछ महीनों से बस्तर क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान और तेज कर दिया गया है. सुरक्षा बल सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों में लगातार माओवादियों के ठिकानों पर दबिश दे रहे हैं. अधिकारियों का मानना है कि यह कार्रवाई माओवादियों के प्रभाव को और कमजोर कर देगी, खासकर उस इलाके में जो लंबे समय से दक्षिण बस्तर और आंध्र प्रदेश सीमा के बीच ‘विद्रोही गलियारे' के रूप में जाना जाता था.

ये भी पढ़ें- फाइनल PM रिपोर्ट में खुलासा: गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मारपीट नहीं, इस वजह से हुई मौत, कासिम का क्या होगा?

माओवादियों की पहचान जारी

मारे गए माओवादियों के शवों को बरामद कर लिया गया है और उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने बताया कि पूरे मुठभेड़ स्थल और उसके आसपास के जंगलों में अभी भी सघन तलाशी अभियान चल रहा है, ताकि कोई भी माओवादी बचकर भाग न सके.

ये भी पढ़ें- वो सरेआम गला रेतता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे...बालाघाट के खौफनाक हत्याकांड का सच क्या है?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close