विज्ञापन

विदिशा पुलिस ने महाराष्ट्र से 20 बंधक आदिवासी मजदूरों को कराया मुक्त, सकुशल घर वापसी

विदिशा पुलिस ने महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखे गए 20 आदिवासी मजदूरों को मुक्त कर सुरक्षित उनके गांव पहुंचा दिया है. इन्हें अधिक मजदूरी का लालच देकर ले जाया गया था. वापस आने पर मजदूरों और उनके परिवारों के चेहरों पर खुशी लौट आई. 

विदिशा पुलिस ने महाराष्ट्र से 20 बंधक आदिवासी मजदूरों को कराया मुक्त, सकुशल घर वापसी

मध्य प्रदेश की विदिशा पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है. महाराष्ट्र में फंसे 20 आदिवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर वापस लाकर पुलिस ने उनके परिवारों की उम्मीदें लौटा दीं. यह सभी अच्छी मजदूरी के झांसे में आकर वहां चले गए थे, जिसके के बाद सभी को बंधक बना लिया गया था. 

जानकारी के अनुसार, थाना दीपनाखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बरबटपुर के 20 मजदूर रोज़गार की तलाश में महाराष्ट्र गए थे, जहां उन्हें 500 रुपये रोज की मजदूरी का लालच देकर ले जाया गया था. कुछ दिन बाद इन मजदूरों से गन्ने के खेतों में दिन-रात काम कराया जाने लगा. मजदूरों ने वापस अपने गांव जाने की बात कही तो उन्हें बंधक बना लिया गया. वे अपने परिवार से भी संपर्क नहीं कर पा रहे थे. 

इससे घबराए परिजनों ने विदिशा एसपी रोहित काशवानी से गुहार लगाई. 6 जनवरी को मामला सामने आते ही विदिशा पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देश पर महाराष्ट्र के धराशिवा जिले की पुलिस से समन्वय कर सभी मजदूरों को मुक्त कराया गया और सकुशल गांव वापस पहुंचाया गया. परिजनों से मिलते ही मजदूरों और उनके परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई. 

ड्रम बजाते, गाना गाते, डांस करते और कैरम खेलते हैं बच्चे, CG के उस सरकारी स्कूल की कहानी जहां पढ़ाई जा रही रामायण-गीता

गांव लौटकर आए मजदूर वहां बहुत बुरी हालत में थे. उनका परिवार से संपर्क नहीं हो पाद रहा था. मजदूरी नहीं दी जा रही थी और दिन रात काम कराया जा रहा था. परिवार, घर और खुद के भविष्य की चिंता ने उन्हें बेहद परेशान कर दिया था. 

Success Story: पिता का निधन, बेटी ने सब संभाला, ऑपरेशन के बाद दर्द में दिया MPPSC का एग्जाम, आई 38वीं रैंक; परिधि की कहानी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close