विज्ञापन

TI अमृतलाल का कमाल... दरवाजा तोड़ा, फंदे से उतारा और दिया CPR, चंद मिनट में लौटी धैर्य की सांसें

​​​​​​​उज्जैन जिले के नागदा में देर रात एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते फांसी लगा ली. सूचना मिलते ही मंडी थाने के टीआई अमृतलाल गवरी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से उतारा और तत्काल सीपीआर दिया. जिससे युवक की जान बच गई.

TI अमृतलाल का कमाल... दरवाजा तोड़ा, फंदे से उतारा और दिया CPR, चंद मिनट में लौटी धैर्य की सांसें

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में देर रात एक युवक ने घर में फांसी लगा ली. गश्त के दौरान सूचना मिलते ही टीआई मौके पर पहुंचे और तुरंत दरवाजा तोड़कर युवक को फंदे से नीचे उतारा. सबको लगा कि लड़का भर गया है, लेकिन तभी टीआई ने उसे सीपीआर देना शुरू कर दिया, इससे उसकी सांसें लौट आईं और जान बच गई.

जानकारी के अनुसार, शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर नागदा में मंडी थाने के टीआई अमृतलाल गवरी रात करीब 1.30 बजे जनमेजय मार्ग पर गश्त पर थे. इस दौरान एक बुजुर्ग दौड़ते हुए उनके पास पहुंचे और बताया कि उसका घर पानी की टंकी के पास है, जहां उसके बेटे धैर्य यादव ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली है.

MP Politics: केंद्रीय मंत्री शिवराज को उनके गृह जिले सीहोर में घेरेंगे दिग्विजय सिंह, नए साल में ऐसा क्या करने जा रहे

बुजुर्ग की बात सुनकर टीआई अमृतलाल गवरी तत्काल उनके घर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुए. उन्होंने फांसी के फंदे पर लटके धैर्य यादव को नीचे उतारकर जमीन पर लेटाया. इस दौरान परिजन उसे मृत समझकर विलाप करने लगे, लेकिन टीआई गवरी ने बिना समय गंवाए धैर्य को सीपीआर देना शुरू किया. कुछ ही पलों में उसके शरीर में हलचल दिखाई दी. इसके बाद टीआई उसे अपने वाहन से रामसहाय मार्ग स्थित एमपी-13 अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने तत्काल उपचार शुरू किया. कुछ देर में युवक को होश आ गया और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई.

टीआई और पुलिस की हो रही तारीफ

घटना के दौरान टीआई गवरी ने मौके पर मौजूद आरक्षक धीरज यादव को भी फोन कर बुलाया. नगर सुरक्षा समिति सदस्य राजेश मोरवाल की भी इस रेस्क्यू में अहम भूमिका रही. समय पर सीपीआर मिलने से युवक की जान बचने पर पुलिस की सराहना हो रही है.

'एलियन बेबी' जन्मा, कुत्ते का आधार बना, मोना ने मोहा मन, दरगाह में प्रेमानंद महाराज... 2025 की 25 वायरल न्यूज और तस्वीरें

पारिवारिक विवाद बना वजह

टीआई अमृतलाल गवरी ने बताया कि धैर्य यादव ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्मघाती कदम उठाया था. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. युवक फांसी पर लटका मिला, जिसे तुरंत नीचे उतारा गया. परिजन उसे मृत समझकर रोने लगे, लेकिन सीपीआर देने पर उसके शरीर में हलचल शुरू हो गई. अब वह पूरी तरह स्वस्थ है. 

MP weather UPdate: घना कोहरा और कड़ाके की सर्दी, कल्याणपुर सबसे ठंडा, न्यू ईयर से पहले स्कूलों में विंटर वेकेशन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close