विज्ञापन

'एलियन बेबी' जन्मा, कुत्ते का आधार बना, मोना ने मोहा मन, दरगाह में प्रेमानंद महाराज... 2025 की 25 वायरल न्यूज और तस्वीरें

2025 MP Viral News and Photos: साल 2025 में मध्य प्रदेश कई ऐसी खबरों और तस्वीरों के कारण सुर्खियों में रहा, जिन्होंने देशभर का ध्यान खींचा. रीवा में जन्मे ‘एलियन बेबी’ से लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी, महाकुंभ की मोनालिसा, सुंदर साध्वी और कुत्ते का आधार कार्ड समेत काला दूल्हा और गोरी दुल्हन सोशल मीडिया पर छाई रही. आइए देखते हैं, इस साल की ऐसी ही 25 वायरल तस्वीरें... 

'एलियन बेबी' जन्मा, कुत्ते का आधार बना, मोना ने मोहा मन, दरगाह में प्रेमानंद महाराज... 2025 की 25 वायरल न्यूज और तस्वीरें

25 Viral News and Photos from MP in 2025:  साल 2025 बीत रहा है... दो दिन बाद हम नए साल में प्रवेश कर जाएंगे. हर साल हमें कुछ अच्छी और बुरी यादें देकर जाता है. 2025 भी कुछ ऐसा रहा, जिसने कभी हमें खुश किया तो कभी शर्मसार तो कभी रुला भी दिया. ऐसी यादों को समेटे हुए 2025 की 25 तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. जो आपके जहन में इन्हें ताजा कर देंगीं... तो आइए अब देखते हैं तस्वीरें और जानते हैं उनकी कहानी... 

Latest and Breaking News on NDTV

महाकुंभ की मोनालिसा ने मोहा मन 

13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक यूपी के प्रयागराज में चले महाकुंभ में मध्य प्रदेश के महेश्वर में रहने वाली मोनालिसा मोसले की तस्वीर जमकर वायरल हुई. 16 साल की मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचने गईं थीं. इन वायरल तस्वीरों ने मोनालिसा की जिंदगी बदल दी. अब वे फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इंदौर-भोपाल को मेट्रो की सौगात 

इस साल मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर को मेट्रो की सौगात मिली. 31 मई 2025 को इंदौर में मेट्रो की शुरुआत हुई. इसके बाद 20 दिसंबर को भोपाल में मेट्रो सेवा शुरू हुई.   

Latest and Breaking News on NDTV

'सुंदर साध्वी हर्षा' की तस्वीर वायरल

इसी साल जनवरी में हुए महाकुंभ में भोपाल की हर्षा रिछारिया की तस्वीर भी वायरल हुई. हर्षा मध्य पद्रेश के भोपाल की रहने वाली हैं. महामंडलेश्वर कैलाशानंदगिरीजी महाराज की शिष्या के रूप में वे रथ पर दिखाई दिखाई दीं. इसके बाद उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए. लोगों ने उन्हें सुंदर साध्वी का टाइटल दे दिया. हर्षा की तस्वीरों को लेकर काफी विवाद हुआ, इसके बाद वे महाकुंभ छोड़कर वापस भोपाल आ गई थीं. अब वे सनातन धर्म को लेकर काम कर रही हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बागेश्वरधाम में राष्ट्रपति ने की पूजा 

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बाबा बागेश्वर धाम में बालाजी सरकार के दर्शन कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 
पूजन किया.  

Latest and Breaking News on NDTV

स्कूल में सोते हुए मास्टर साहब की तस्वीर वायरल

शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र के भोरट गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मास्टर साहब चेन की नींद सोते हुए नजर आए. वहीं, बच्चे खुद से पढ़ाई कर रहे थे. यह मामला 30 अगस्त का था.   

Latest and Breaking News on NDTV

प्रेमानंद महाराज के लिए दरगाह में चढ़ाई चादर  

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर मध्य प्रदेश के बैतूल में मुस्लिम समाज के लोगों ने दुआ मांगी थी. इस दौरान पहलवान बाबा की दरगाह पर चादर भी चढ़ाई गई थी. 24 अक्टूबर की यह तस्वीर जमकर वायरल हुई थी. उस समय प्रेमानंद महाराज बीमार चल रहे थे.  

Latest and Breaking News on NDTV

सर्दी में बचने के लिए बैलगाड़ी पर जलाई आग 

दिसंबर के शुरुआत में मध्य प्रदेश में जमकर सर्दी पड़ी. इस दौरान प्रदेश के बेतूल जिले में  बैलगाड़ी पर आग जलाकर मजदूरों के तापने की तस्वीर सामने आई. यह 14 दिसंबर की है.   

Latest and Breaking News on NDTV

दो सिपाहियों ने DSP के साले की पीट पीटकर मार डाला 

मध्य पद्रेश के बालाघाट जिले में पदस्थ डीएसपी केतन अडलक के साले की हत्या भी इस साल खूब सुर्खियों में रही. प्रदेश राजधानी भोपाल में दो कांस्टेबलों ने 22 साल के उदित गायकी को इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गई थी. यह घटना 12 अक्टूबर को सामने आई थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

सीएम मोहन यादव के बेटे की सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी   

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव का विवाह उज्जैन में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में 30 नवंबर को संपन्न हुआ. इस दौरान अभिमन्यु ने 21 अन्य जोड़ों के साथ डॉ. इशिता पटेल के साथ विवाह बंधन में बंध. पहली बार किसी सीएम के बेटे की शादी इस तरह हुई.

Latest and Breaking News on NDTV

जब बन गया कुत्ते का आधार कार्ड 

सितंबर महीने में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक आधार कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जो टॉमी नाम के कुत्ते का था. उस पर कुत्ते की तस्वीर लगी थी और सब कुछ भी आम आधार कार्ड की तरह था. हालांकि, जांच के बाद सामने आया कि कुत्ते का आधार कार्ड एडिट कर बनाया गया था वो पूरी तरह फर्जी था. इस मामले में खुद ग्वालियर कलेक्टर की ओर से स्पष्टीकरण जारी किया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चों को कागज के टुकड़ों पर परोसा खाना 

श्योपुर के हुल्लपुर गांव के सरकारी स्कूल के बच्चों को कागज के टुकड़ों पर मिड-डे मील का खाना परोसा गया. सात नवंबर को इसकी तस्वीर सामने आने के बाद हेडमास्टर को निलंबित कर खाना देने वाले समूह का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व मंत्री की 63 साल में शादी, सामने आईं दो और पत्नियां 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी की शादी की तस्वीरें दिसंबर 2025 में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. दावा किया गया कि 63 साल के दीपक जोशी ने 4 दिसंबर, 2025 को भोपाल के एक आर्य समाज मंदिर में महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश सचिव पल्लवी राज सक्सेना (43) से शादी की है. तस्वीरें सामने आने के बाद दो और महिलाओं ने आरोप लगाया कि दीपक जोशी ने उनसे भी शादी की है. बता दें कि कोरोना काल में दीपक जोशी की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

हाईवे पर BJP नेता का अश्लील कांड 

मई 2025 में मंदसौर से सोशल मीडिया पर आए कुछ वीडियो ने पूरे देश में मध्य पद्रेश को शर्मसार कर दिया. यह वीडिया था मंदसौर जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 से निर्वाचित भाजपा समर्थित सदस्य के पति और भाजपा नेता मनोहरलाल धाकड़ का. इस वीडियो में वे भानपुरा के नीमथुर वाले पॉइंट पर एक महिला के साथ खुलेआम संबंध बना रहे थे. दोनों अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी थी. एनएचएआई के कर्मचारियों ने यह सब वहां लगे सीसीटीवी की मदद से कैद कर वायरल कर दिया था.  

Latest and Breaking News on NDTV

'गोरी दुल्हन, काला दूल्हा', शादी के बाद कपल का तस्वीर वायरल 

नवंबर महीने में मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रहने वाले ऋषभ राजपूत और शोनाली चौकसे ने शादी की. वे पिछले 11 साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. लेकिन, शादी के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, इसका कारण था कि ऋषभ का रंग सांवला था और उनकी पत्नी शोनाली गोरी. ऐसे में कपल को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर 'गोरी दुल्हन, काला दूल्हा' जैसे तमाम घटिया तमंगे दे दिए थे.    

Latest and Breaking News on NDTV

मासूम ने कचरे से बीनकर खाया खाना 

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बच्ची के कचरे के ढेर से खाना  बीनकर खाने की हृदय विदारक तस्वीर ने सभी को हैरान कर दिया. यह घटना नवंबर महीने में सामने आई थी, जो जिला मुख्यालय के पास सांची रोड की थी. जिसकी तस्वीरें और वीडिया जमकर वारयल हुए थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

भाजपा नेता बोला- मेरा कुछ नहीं होगा  

इसी महीने यानी दिसंबर में सतना जिले में भाजपा नेता अशोक सिंह पर चाकू की नोक पर रेप करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा. आरोपी है कि भाजपा नेता अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता पर फिर मिलने का दबाव बना रहा था. इसका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह पीड़िता को धमकाता दिखाई दे रहा है. पीड़िता रोते हुए शिकायत करने की बात कह रही है तो वह कहता है कि 'मेरा कुछ नहीं होगा. जहां शिकायत करनी है कर ले, मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला.' आरोपी अशोक सिंह पत्नी भाजपा पार्षद है. 

Latest and Breaking News on NDTV

फोटो के चक्कर में चक्कर में गड्ढे में गिरे डॉक्टर साहब

जुलाई महीने में मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के गणेश चौक स्थित एक मंदिर परिसर में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान फोटो खिंचवाने की कोशिश में प्रतिष्ठित समाजसेवी और चिकित्सक डॉ. प्रफुल्ल श्रीवास्तव तसले सहित छह फीट गहरे गड्ढे में गिर गए. इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं.  

Latest and Breaking News on NDTV

हाथ में लगी सलाइन की बोतल लेकर सड़क पर घूमता दिखा मरीज  

अक्टूबर महीने में शिवपुरी जिले में एक मरीज ड्रिप लगी बोतल हाथ में लिए सड़क पर घूमता नजर आया. उसकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दावा किया गया था कि मरीज इलाज झोलाछाप डॉक्टर ने किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

दिव्यांग युवक पर किया पेशाब  

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप में नवंबर महीने में दिव्यांग युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. दिव्यांग मंडी में धान बेचने आया था, इस दौरान उसके रिश्तेदार ने उस पर पेशाब कर दी थी. यह मामला जमकर वायरल हुआ था. 

Latest and Breaking News on NDTV

90 डिग्री के ओवर ब्रिज की खूब चर्चा हुई 

जून महीने से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में 90 डिग्री के एंगल में बने आरओबी (ओवर ब्रिज) खूब  चर्चा में रहा. लोगों ने इस ब्रिज को बनाने वाले इंजीनियर्स की जमकर खिल्ली उड़ाई थी. इसके बाद इसके डिजाइन बदलने का निर्णय लिया गया था.  

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने किया GIS का उद्घाटन 

24 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी राजधानी भोपाल के दौरे पर आए. इस दौरान उन्होंने GIS (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ) का उद्घाटन किया था. इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे.

Latest and Breaking News on NDTV

सोयाबीन का मुद्दा, गेहूं की बोरी लेकर पहुंचे पीसीसी चीफ

अक्टूबर महीने में कांग्रेस सोयाबीन खरीदी के मुद़दे को लेकर विरोध कर रही थी. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले पर कंधे पर गेूहं की बोरी लेकर पहुंच गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शिवराज सिंह के घर के सामने गेहूं की बोरी उलट दी. बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर पटवारी समेत अन्य नेताओं पर पुलिस ने केस दर्ज किया था.      

Latest and Breaking News on NDTV

क्रांति गौड़ बनी चैंपियन पिता को मिला तोहफा   

मध्यप्रदेश के छतपुर जिले की रहने वाली क्रांति गौड़ विमेंस वनडे वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम की हिस्सा रहीं. उनकी मांग पर सीएम मोहन यादव ने क्रांति के पिता की सरकारी नौकरी बहाल कर दी. 

Latest and Breaking News on NDTV

जब रीवा में जन्मा 'एलियन बेबी'

जुलाई महीने में प्रदेश के रीवा जिले की चाकघाट तहसील में एक बच्चे का जन्म हुआ, जिस देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. लोग बच्चे को 'एलियन बेबी' कहने लगे. बाद में जांच में पता चला कि बच्चा 'कॉलोडीयोन बेबी सिंड्रोम' से पीड़ित है. यह एक दुर्लभ त्वचा रोग, जिसमें बच्चे की त्वचा मोम जैसी मोटी हो जाती है और उसमें दरारें पड़ जाती हैं. हर साल इस तरह के एक दो केस सामने आते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

RCC रोड के बीच हैंडपंप  

अक्टूबर महीने में मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक तस्वीर सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यह तस्वीर थी एक हैंडपंप की जो RCC रोड के बीचोंबीच लगा था. यह आरसीसी सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले के डोल कोठार गांव में बनी थी. जिसे लेकर लोगों ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए थे. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close