
Ujjain Crime: मध्य प्रदेश के उज्जैन में शुक्रवार को चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को बहन और मां के साथ नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर नकदी और जेवरात सहित एक करोड़ रुपए बरामद किए हैं. आरोप है कि महिला ने नौकरानी बनकर एक ज्योतिष के आपत्तिजनक वीडियो बनाए और तीन करोड़ से अधिक वसूल लिए हैं.
सांवेर रोड़ स्थित अलखधाम नगर निवासी डालडा फेक्ट्री के रिटायर्ड मैनेजर ज्योतिष हैं. करीब दो वर्षों से वृंदावन धाम कॉलोनी निवासी पिंकी गुप्ता उनके घर झाड़ू पोंछा करती थी. उसने धोखे से वृद्ध का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया और करीब दो वर्ष से उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर करीब तीन से चार करोड़ रूपये वसूल लिए. इस कृत्य में पिंकी, उसकी मां सजन बाई, प्रेमी राहुल मालवीय, बहन रजनी और उसका पति पवन पाटीदार भी शामिल हो गए. मामला सामने आने पर पुलिस ने तीनों महिलाओं को पकड़कर उनके पास से 45 लाख रुपए नगद और 55 लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर शुक्रवार को दो दिन के रिमांड पर ले लिया. मामले में पुलिस को अब राहुल और पवन की तलाश है.
ऐसे हुआ खुलासा
दरअसल, पिंकी वृद्ध को दो साल से ब्लैकमेल कर रही थी. चार दिन पहले उसने वृद्ध से फिर दस लाख रुपए मांगे. नहीं होने पर वृद्ध ने परिचित से मांगे तो दो दिन पहले वह 4.50 लाख रुपए उस समय देने आ गया जब वृद्ध की बेटे बहु बैठी थी. वृद्ध ने रूपए का बैग नौकरानी पिंकी को देने को बोला तो बहु-बेटे को शक हो गया. बावजूद पिता ने कुछ नहीं बताया तो बहू बेटे थाने पहुंचे और पिता के ब्लैकमेल होने की शंका व्यक्त की. इस पर टीआई तरुण कुरील ने खोजबीन की तो पिंकी और उसके परिवार की लग्जरी लाइफ स्टाइल और घर में मिले माल से ब्लैकमेलिंग का राजफाश हो गया.
टीम को 20 हजार ईनाम
एसपी प्रदीप शर्मा ने ब्लैकमेलिंग की घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के तुरंत बाद 6 घंटे में इसका खुलासा कर आरोपियों को पकड़ने में टीआई तरूण कुरील, एसआई वर्षा सोलंकी, प्रधानआरक्षक दिग्वजिय सिंह, वीरेन्द्र कुमार शर्मा, राहुल कुशवाह, मंगल टेगौर, कपिल राठौर, आरक्षक अंकित चौहान, दीपक दिनकर,लोकेश प्रजापति महेन्द्र यादव,आरती बजरेटिया और नेहा पटोरिया की मुख्य भूमिका रही है. टीम को बीस हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान
यह भी पढ़ें : Salman Khan Birthday: इंदौर से लेकर 'सिकंदर' तक सफर, जानिए सलमान खान से जुड़े रोचक पहलू
यह भी पढ़ें : Transfer List: यहां एक साथ इतने पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर, जानिए SP ने क्यों लिया ऐसा फैसला?
यह भी पढ़ें : ऐसा था पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सफर, इन उपलब्धियों और सफलताओं के लिए हमेशा किए जाएंगे याद