विज्ञापन

Salman Khan Birthday: इंदौर से लेकर 'सिकंदर' तक सफर, जानिए सलमान खान से जुड़े रोचक पहलू

Salman Khan turns 59: 27 दिसंबर को सलमान का 59वां जन्मदिन है. सलमान इस साल ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘बेबी जॉन’, ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए. फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्मों पर उनके फैंस की खासी नजरें रहती हैं. बात साल 2025 में आने वाली फिल्मों की हो तो उनकी कई फिल्में कतार में हैं.

Salman Khan Birthday: इंदौर से लेकर 'सिकंदर' तक सफर, जानिए सलमान खान से जुड़े रोचक पहलू

Happy Birthday Salman Khan 2024: आज 27 दिसंबर को सलमान खान 59 साल (Salman Khan 59th Birthday) के हो गए हैं. वो पिछले 35 साल से ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 27 दिसंबर, 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में जन्मे सलमान प्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा के बेटे हैं. मुंबई (Mumbai) के बांद्रा इलाके में सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल में पढ़ने के बाद, उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया. आगे चलकर उन्होंने कुछ समय बाद कॉलेज छोड़ दिया और 1988 की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में सहायक भूमिका में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उसके बाद सलमान धीरे-धीरे बाॅलीवुड के जरिए लोगों के दिल में उतर गए. आज वे अपने फैंस के बीच 'सल्लू भाई', 'भाईजान', 'दबंग' जैसे नामों से गहरी पैठ जमा चुके हैं.

ऐसा रहा फिल्मी सफर : (Salman Khan Films List)

सलमान खान ने 1989 में फैमिली ड्रामा फिल्म 'मैंने प्यार किया' में अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई. उसके बाद से सल्लू लगातार फिल्मों में बने रहे और 100 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए, जिनमें से कई मूवी ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े. अपने फिल्मी करियर के अलावा सलमान टीवी एंकर, निर्माता और उद्यमी के रूप में भी प्रसिद्ध हैं.
 

'हम आपके हैं कौन' (1994), 'हम साथ-साथ हैं' (1999), 'करण अर्जुन' (1995), 'वांटेड' (2009), 'दबंग' (2010), 'रेडी' (2011), 'बॉडीगार्ड' (2011), 'एक था टाइगर' (2012), 'किक' (2014), और 'टाइगर ज़िंदा है' (2017), 'बजरंगी भाईजान' (2015) और 'सुल्तान' (2016) जैसी फिल्मों में सलमान का जलवा जमकर देखने को मिला. भारत में 100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म 'हम आपके हैं कौन' थी.

रवीना टंडन, प्रनूतन बहल, डेजी शाह, सई मांजरेकर, जरीन खान, अथिया शेट्टी, कटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार को फिल्मी ब्रेक दिलाने का क्रेडिट सलमान को दिया जाता है. ऋतिक रोशन और अर्जुन कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म से पहले फिटनेस का टिप भी सलमान से ही लिया था.

सलमान खान नेटवर्थ और संपत्ति (Salman Khan Net Worth and Assets)

एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की अनुमानित कुल संपत्ति ₹2,900 करोड़ है. सलमान एक प्रोजेक्ट के लिए लगभग ₹100 करोड़ चार्ज करते हैं, इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. इससे पहले फोर्ब्स ने सलमान खान को 2015 और 2018 दोनों में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी में स्थान दिया था.

सलमान खान बीइंग ह्यूमन कपड़ों के ब्रांड के मालिक हैं, जिसे 2013 में लॉन्च किया गया था और यह फैशन को चैरिटी के साथ जोड़ता है. वहीं फिटनेस ब्रांड 'बीइंग स्ट्रॉन्ग' को सलमान ने 2020 में पेश किया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में जिम चेन का तेजी से विस्तार हुआ है और वर्तमान में भारत के कई शहरों में 300 से अधिक ब्रांच संचालित करती हैं. इतना ही नहीं 59 वर्षीय अभिनेता 'सलमान खान फिल्म्स' (SKF) के मालिक हैं, जिसने हाल के वर्षों में 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट' और अन्य जैसी फिल्मों को सपोर्ट किया है. इसके अलावा सलमान खान एक प्रभावशाली रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के मालिक हैं. उनके पास महाराष्ट्र के पनवेल में अर्पिता फार्म्स नाम से 150 एकड़ का फार्महाउस भी है. वह मुंबई के गोराई में एक बीच हाउस के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹100 करोड़ है. सलमान खान के पास दुबई में बुर्ज पैसिफिक टावर्स में एक अपार्टमेंट है, जिसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.
 

सलमान खान के पास लग्जरी कारों और मोटरसाइकिलों का एक बड़ा संग्रह भी है, जिसमें ऑडी ए8एल, ऑडी आरएस7, रेंज रोवर वोग ऑटोबायोग्राफी, मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआई, मर्सिडीज एस क्लास और पोर्श कैयेन टर्बो शामिल हैं.

2023 में लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की कुल नेटवर्थ 2912 करोड़ रुपए है. वे सालाना 220 करोड़ की कमाई करते हैं. वे एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

सलमान खान से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स (Salman Khan Interesting Facts)

  • सलमान ने कभी भी एक्टर बनने का ख्वाब नहीं देखा था. शुरुआत में उनका रुझान संगीत में था. वहीं, सलीम खान चाहते थे कि वे क्रिकेटर बनें. लेकिन अंत में वे एक्टर बने.
  • 1983 में सलमान ने पहली बार ऐड शूट किया था, जिसमें जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ को भी फीचर किया गया था. 
  • 1991 की फिल्म साजन के वक्त वे वजन बढ़ाने के लिए एक दिन में 30-35 रोटियां खाते थे. 
  • 28 सितंबर 2002 को सलमान को हिट एंड रन केस में गिरफ्तार किया गया था. 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान और उनके को-स्टार्स सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी पर जोधपुर के कांकाणी गांव के जंगल में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था.
  • आरोप साबित होने पर 5 अप्रैल 2018 को सलमान को 5 साल की जेल हुई थी, लेकिन 2 दिनों बाद 7 अप्रैल को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

  • मामले को 26 साल बीते, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी साल लॉरेंग गैंग ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलियां चलवाईं और कत्ल की साजिश रची.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Salman Khan Upcoming Films)

सलमान कुछ आगामी परियोजनाओं में साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' और 'किक 2' शामिल हैं. अन्य प्राजेक्ट्स में 'टाइगर बनाम पठान', 'मिशन चुलबुल सिंघम' के साथ-साथ एटली के साथ एक अनाम फिल्म भी शामिल है.

यह भी पढ़ें : Salman Khan: 'भाई जान' को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा-'बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल..'

यह भी पढ़ें : ऐसे था पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सफर, इन उपलब्धियों और सफलताओं के लिए हमेशा किए जाएंगे याद

यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान

यह भी पढ़ें : New Year Celebration: नए साल में पार्टी का है प्लान! रखें ये साविधानियां, नहीं तो होगा पुलिस एक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close