Happy Birthday Salman Khan 2024: आज 27 दिसंबर को सलमान खान 59 साल (Salman Khan 59th Birthday) के हो गए हैं. वो पिछले 35 साल से ज्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 27 दिसंबर, 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में जन्मे सलमान प्रसिद्ध स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान और उनकी पहली पत्नी सलमा के बेटे हैं. मुंबई (Mumbai) के बांद्रा इलाके में सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल में पढ़ने के बाद, उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन लिया. आगे चलकर उन्होंने कुछ समय बाद कॉलेज छोड़ दिया और 1988 की फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' में सहायक भूमिका में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. उसके बाद सलमान धीरे-धीरे बाॅलीवुड के जरिए लोगों के दिल में उतर गए. आज वे अपने फैंस के बीच 'सल्लू भाई', 'भाईजान', 'दबंग' जैसे नामों से गहरी पैठ जमा चुके हैं.
All set for tonight@SonakshiSinha @Asli_Jacqueline @tamannaahspeaks @DishPatani @PDdancing @ManishPaul03 @WhoSunilGrover @GillAastha @patel_jordy #AdilJagmagia #SohailKhanEntertainment #afmdevelopments #afmproperties #maqsood_muhammed_afm @onezaabeel @orbit_eventsuae… pic.twitter.com/n8QSxS2Cfm
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 7, 2024
ऐसा रहा फिल्मी सफर : (Salman Khan Films List)
सलमान खान ने 1989 में फैमिली ड्रामा फिल्म 'मैंने प्यार किया' में अपनी पहली प्रमुख भूमिका निभाई. उसके बाद से सल्लू लगातार फिल्मों में बने रहे और 100 से अधिक फिल्मों में दिखाई दिए, जिनमें से कई मूवी ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े. अपने फिल्मी करियर के अलावा सलमान टीवी एंकर, निर्माता और उद्यमी के रूप में भी प्रसिद्ध हैं.
World Wide Re-Release on 22nd November#30yearsOfKaranArjun @RakeshRoshan_N #RajeshRoshan @iamsrk @itsKajolD #MamtaKulkarni #Rakhee #AmrishPuri @tipsofficial @PenMovies pic.twitter.com/mEWV7UbpBY
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 13, 2024
रवीना टंडन, प्रनूतन बहल, डेजी शाह, सई मांजरेकर, जरीन खान, अथिया शेट्टी, कटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार को फिल्मी ब्रेक दिलाने का क्रेडिट सलमान को दिया जाता है. ऋतिक रोशन और अर्जुन कपूर ने अपनी डेब्यू फिल्म से पहले फिटनेस का टिप भी सलमान से ही लिया था.
सलमान खान नेटवर्थ और संपत्ति (Salman Khan Net Worth and Assets)
Song Out Now... #YouAreMinehttps://t.co/0Qkk9LOcBp@ayaanagnihotri @VishalMMishra @sanjeevcomposer @HaiderKhanMe #SaajanSingh @SKF_Music pic.twitter.com/NQTFER4kxK
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 29, 2024
एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की अनुमानित कुल संपत्ति ₹2,900 करोड़ है. सलमान एक प्रोजेक्ट के लिए लगभग ₹100 करोड़ चार्ज करते हैं, इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं. इससे पहले फोर्ब्स ने सलमान खान को 2015 और 2018 दोनों में दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटी में स्थान दिया था.
Birthday time is always special for me, and Is saal main AAPKE saath celebrate karna chahta hoon! 🎂💙 Join kariye Mera Budday ka celebration with @bebeinghuman
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 19, 2024
Kyunki – Mera Budday Hai – Weightlifting to banta hai#BhaiKaBudday #BeingHumanClothing #JustBeingHuman… pic.twitter.com/owMVGVPenq
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ वर्षों में जिम चेन का तेजी से विस्तार हुआ है और वर्तमान में भारत के कई शहरों में 300 से अधिक ब्रांच संचालित करती हैं. इतना ही नहीं 59 वर्षीय अभिनेता 'सलमान खान फिल्म्स' (SKF) के मालिक हैं, जिसने हाल के वर्षों में 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट' और अन्य जैसी फिल्मों को सपोर्ट किया है. इसके अलावा सलमान खान एक प्रभावशाली रियल एस्टेट पोर्टफोलियो के मालिक हैं. उनके पास महाराष्ट्र के पनवेल में अर्पिता फार्म्स नाम से 150 एकड़ का फार्महाउस भी है. वह मुंबई के गोराई में एक बीच हाउस के मालिक हैं, जिसकी कीमत लगभग ₹100 करोड़ है. सलमान खान के पास दुबई में बुर्ज पैसिफिक टावर्स में एक अपार्टमेंट है, जिसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है.
2023 में लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान की कुल नेटवर्थ 2912 करोड़ रुपए है. वे सालाना 220 करोड़ की कमाई करते हैं. वे एक फिल्म के लिए करीब 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
सलमान खान से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स (Salman Khan Interesting Facts)
- सलमान ने कभी भी एक्टर बनने का ख्वाब नहीं देखा था. शुरुआत में उनका रुझान संगीत में था. वहीं, सलीम खान चाहते थे कि वे क्रिकेटर बनें. लेकिन अंत में वे एक्टर बने.
- 1983 में सलमान ने पहली बार ऐड शूट किया था, जिसमें जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ को भी फीचर किया गया था.
- 1991 की फिल्म साजन के वक्त वे वजन बढ़ाने के लिए एक दिन में 30-35 रोटियां खाते थे.
- 28 सितंबर 2002 को सलमान को हिट एंड रन केस में गिरफ्तार किया गया था. 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान और उनके को-स्टार्स सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी पर जोधपुर के कांकाणी गांव के जंगल में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था.
आरोप साबित होने पर 5 अप्रैल 2018 को सलमान को 5 साल की जेल हुई थी, लेकिन 2 दिनों बाद 7 अप्रैल को उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
मामले को 26 साल बीते, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी साल लॉरेंग गैंग ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में गोलियां चलवाईं और कत्ल की साजिश रची.
अपकमिंग प्रोजेक्ट्स (Salman Khan Upcoming Films)
सलमान कुछ आगामी परियोजनाओं में साजिद नाडियाडवाला की 'सिकंदर' और 'किक 2' शामिल हैं. अन्य प्राजेक्ट्स में 'टाइगर बनाम पठान', 'मिशन चुलबुल सिंघम' के साथ-साथ एटली के साथ एक अनाम फिल्म भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : Salman Khan: 'भाई जान' को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कहा-'बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल..'
यह भी पढ़ें : ऐसे था पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का सफर, इन उपलब्धियों और सफलताओं के लिए हमेशा किए जाएंगे याद
यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: क्या है दो साहिबजादों की शहादत का इतिहास, 'वीर बाल दिवस' पर 17 बच्चों का सम्मान
यह भी पढ़ें : New Year Celebration: नए साल में पार्टी का है प्लान! रखें ये साविधानियां, नहीं तो होगा पुलिस एक्शन