
Mahaveer Jayanti Julus News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में महावीर जयंती पर सकल जैन समाज ने धूमधाम से भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया. इस अवसर पर पारंपरिक रूप से शहर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला,जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए.
प्रभु को चांदी की वेदी में कराया विराजमान
हर साल की तरह भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव के अवसर पर गुरूवार को सबसे पहले श्वेतांबर और दिगंबर समाज के लोग बड़ी संख्या में स्थित श्री सिद्धचक्र के केसरियानाथ तीर्थ मंदिर पर एकत्रित हुए. यहां प्रभु को चांदी की वेदी में विराजमान किया गया, जिसे समाजजन कंधों पर उठाकर ले चले. जुलूस में जैनाचार्य नयचंद्र सागर सूरीश्वरजी, साध्वी दामिता श्रीजी, साध्वी अमित गुणा श्रीजी म.सा. सहित अन्य साधु- साध्वियों की निश्रा प्राप्त हुई. साथ ही 24 तीर्थंकरों के फोटो, डीजे, सजे-धजे परिधानों में महिला मंडल और हजारों की संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
ये भी पढ़ें Video: सड़क के किनारे अटखेलियां करते हुए दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, एक साथ देखना होता है शुभ
इंद्र बने युवाओं ने खींचा रथ
जुलूस में समाज के लोग नंगे पैर खींचते नजर आए. वहीं एक रथ को इंद्र रूप में सजे युवाओं ने खींचा. जुलूस में युवक- युवतियां भजनों पर भगवान की स्तुति करते हुए नृत्य करते हुए चल रहे थे. वहीं जुलूस में हाथी, बैंड-बाजे और ढोल भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED
जगह-जगह भव्य स्वागत
भीषण गर्मी के दौरान जुलूस निकलने पर लोगों ने जगह-जगह टेंट लगाकर स्वागत कर शीतल पेय का इंतजाम किया था. समाज के मीडिया प्रभारी डॉ. राहुल कटारिया के अनुसार जुलूस नमकमंडी, छोटा सराफा, सती गेट, कंठाल, फव्वारा चौक, इंदौर गेट, सखीपुरा, घी मंडी, तोपखाना, उपकेश्वर चौराहा, बंसफोड़ गली होते हुए पुनः खाराकुआं मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ.
ये भी पढ़ें कभी भी घरों से बेदखल किए जा सकते हैं इस जगह रह रहे लोग, प्रशासन का नोटिस मिलते ही मचा हड़कंप