विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

Video: सड़क के किनारे अठखेलियां करते हुए दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, एक साथ देखना होता है शुभ

Cobras Video: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला दृश्य दिखाई दिया. यहां नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां करते हुए दिखाई दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

Video: सड़क के किनारे अठखेलियां करते हुए दिखा नाग-नागिन का जोड़ा, एक साथ देखना होता है शुभ

Cobras Playing Video: यूं तो आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही इंसान कांप जाता है, मन में डर समा जाता है. लेकिन सांप देखे जाने या दो सांप एक साथ निकल आए एक दूसरे के साथ अठखेलियां करने लगे, तो यह नज़ारा बेहद रोमांचक हो जाता है. जिसे देखने लोगों की भीड़ लगना भी लाज़मी है. ऐसी ही तस्वीर सूरजपुर से वायरल हो रही, यहां भी सड़क के किनारे सांपों का जोड़ा अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं. राहगीरों ने अद्भुत दृश्य का वीडियो भी बनाया है. इस जोड़े को एक साथ देखना शुभ माना जाता है. 

दरअसल देर शाम नगरपालिका सूरजपुर के भैयाथान रोड पंच मंदिर वार्ड में मंदिर के ठीक बगल एकाएक उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क के किनारे दो विशाल सांप आपस में काफी समय तक तक एक दूसरे के साथ खेलते रहे. रिहायशी इलाका होने व सड़क किनारे की घटना की वजह से आने-जाने वाले मोहल्ले वासियों की भीड़ जमा हो गई.

जिन्होंने भी इस नज़ारे को देखा वह हैरान रह गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब आधे घंटे तक सांपों का जोड़ा अठखेलियां करने में व्यस्त रहा. इसके बाद घनी झाड़ियों के बीच पुराने खंडहर नुमा मकान में चले गए. 

नज़ारे को देखने ट्रैफिक हुआ जाम 

भैयाथान रोड काफ़ी व्यस्ततम मार्ग है,ऐसे में जब लोगों ने नाग-नागिन के जोड़े को रासलीला करते हुए रोड के किनारे देखा तो पूरा ट्रैफिक थम गया.लोग गाड़ियां खड़ी कर नाग-नागिन को देखने लगे. फ़ोटो- वीडियो बनाने लगे.जिसकी वजह से जाम लग गया.हालांकि वार्ड पार्षद मोहल्लेवासियों ने जाम को खुलवाकर आवाजाही शुरू कराई.

ये भी पढ़ें कभी भी घरों से बेदखल किए जा सकते हैं इस जगह रह रहे लोग, प्रशासन का नोटिस मिलते ही मचा हड़कंप

सांपों को पकड़कर दूर छोड़ा

रिहायशी इलाका में जोड़ा सांप देखे जाने को लेकर वार्डवासियों में उत्सुकता थी, तो डर भी था. ऐसे में लोगों ने सर्प मित्र को इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्नेक कैचर अपनी टीम के साथ पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद झाड़ियों के बीच खंडहर नुमा मिट्टी के पुराने घर से सांपो का रेस्क्यु कर लिया. जिसे बोरी में बंद कर रिहायशी इलाके से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया.फिलहाल सड़क किनारे नाग-नागिन का रोमांचक वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close