
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंह देव मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित गंगापुर खुर्द क्षेत्र के 50 से अधिक परिवारों को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
7 अप्रैल को जारी हुआ था नोटिस
प्रभावित लोग अंबिकापुर के महापौर से मिलने पहुंचे. लेकिन उन्होंने प्रभावित लोगों को किसी तरह का आश्वासन नहीं दिया है. जिससे वे काफी नाराज़ हैं. बताया जा रहा है कि प्रभावितों को नोटिस 7 अप्रैल को जारी कर किया गया है. जिसके बाद प्रशासन कभी भी इन्हें बेदखल करने की कार्रवाई कर सकता है. जिससे लोगों में असंतोष और आक्रोश है.
क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है.बड़ी संख्या में लोग गंगापुर क्षेत्र में घर के बाहर निकल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अतिक्रमण न हटाए जाने की मांग कर रहे हैं, वहीं प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थापन की भी गुहार लगा रहे हैं. ऐसी चर्चा थी कि बुधवार को टीम अतिक्रमण हटाने पहुंचेगी किंतु किसी किसी कारण टीम नहीं पहुंच पाई है.
ये भी पढ़ें लगातार गोलियां चल रही थीं...छात्रों के दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, एक मौत, चार घायल
30 साल से हैं काबिज
अतिक्रमण प्रभावित क्षेत्र के जिन लोगों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस प्रशासन से मिला है, उनका सीधे तौर पर कहना है वे लगभग 30 साल से उक्त भूमि पर निवासरत हैं. सभी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं . उनका पूरा घर परिवार यहीं जीवन बिता चुका है.ऐसे में उन्हें यहां से हटाया जाएगा तो वे कहां जाएंगे? क्षेत्र के पूर्व पार्षद बालकेश्वर तिर्की का कहना है कि यहां लोग वर्षों से निवासरत हैं. इन लोगों को यहां से हटाया जाना उचित नहीं है. यदि हटाते भी हैं तो सद्भावनापूर्वक, मानवीय दृष्टिकोण के हिसाब से प्रशासन इनकी व्यवस्थापन की व्यवस्था करें.
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED
ये भी पढ़ें सुकमा जिले में पूर्व विधायक के ठिकानों सहित आधा दर्जन स्थानों पर ACB-EOW का छापा, मचा हड़कंप