मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगातार सामने आ रहे लव जिहाद और फर्जी पहचान से जुड़े मामलों के बीच एक और मामला सामने आया है. महाकाल क्षेत्र की गदा पुलिया स्थित हकीमी होटल में शुक्रवार रात आगर निवासी शाकिर हुसैन मंसुरी एक हिंदू महिला के साथ ठहरा हुआ था. होटल संचालक अली असगर को युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद उन्होंने हिंदू जागरण मंच को सूचना दी.
सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी अर्जुन सिंह भदौरिया, कार्यकर्ता और पुलिस टीम होटल पहुंची. पूछताछ के दौरान पता चला कि शाकिर ने होटल में महिला की पहचान के लिए अपनी पत्नी का आधार कार्ड दिया था. इसके बाद पुलिस शाकिर को थाने लेकर पहुंची और महिला के परिजनों को भी आगर से बुलाया गया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शाकिर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि दस्तावेजों के दुरुपयोग को लेकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.
कमरा लेने पत्नी के आधार कार्ड का लिया सहारा
हिंदू जागरण मंच के संयोजक रितेश माहेश्वरी ने बताया कि शाकिर आगर स्थित महाकाल अस्पताल में काम करता था. वहीं उसका संपर्क हिंदू युवती से हुआ था. महिला की शादी के बाद भी वह उसके संपर्क में रहा. शुक्रवार को महिला परिवार को महाकाल दर्शन करने की बात कहकर उज्जैन आई थी. जहां वह शाकिर से मिली. इसके बाद शाकिर उसे एक-दो होटल में ले गया, लेकिन उसे कमरा नहीं मिला. इसके बाद वह हकीमी होटल पहुंचा. शाकिर ने महिला की जगह अपनी पत्नी का आधार कार्ड लगाकर कमरा ले दिया. सूचना मिलने पर हम होटल पहुंचे, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें...
Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा
18 साल में 10वीं बार मां बनी महिला, बेटे को दिया जन्म, सबसे बड़े बेटे की उम्र 17; हाई रिस्क डिलीवरी सफल