Indore Viral Girl Monalisa : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में एक लड़की इस समय खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हल्के भूरे आँखों वाली इस लड़की का नाम है - मोनालिसा! ये इंदौर की रहने वाली है. वैसे तो मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए मेले में पहुंची थी, लेकिन उसकी कजरारी आंखें और मुस्कान ने उसे सोशल मीडिया पर फेमस बना दिया. महाकुंभ में घूम रहे कुछ यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया क्रिएटर्स ने मोनालिसा से बातचीत की. इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाए. इन वीडियो में मोनालिसा माला बेचते हुए नजर आई. वीडियो में उसकी सादगी, मुस्कान और जवाब देने का तरीका लोगों को खूब भा रहा है. मेला क्षेत्र में मोनालिसा के पास सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग गई. सोशल मीडिया पर एक वीडियो में नज़र आ रहा है कि लोग माला खरीदने से ज्यादा तो उसके साथ फोटो खिंचवाने में रुचि दिखा रहे हैं. मोनालिसा के वायरल वीडियो में एक शख्स उससे कहता है,
शादी के सवाल पर क्या कहा मोनालिसा ने?
एक वीडियो में मोनालिसा से पूछा गया, "क्या आप शादी करना चाहती हैं? " उसने बड़ी सादगी से जवाब दिया, "अभी मेरी उम्र सिर्फ 16 साल है. हमारे घर में शादी माता-पिता की मर्जी से होती है. " मोनालिसा के वीडियो पर अब तक 17 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोग उसकी खूबसूरती सादगी और मेहनत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
• Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचीं सबसे सुंदर साध्वी, सोशल मीडिया पर खुली पोल
• उत्तराखंड नहीं, भोपाल की हैं महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी, मां चलाती हैं बुटीक
• प्रयागराज महाकुंभ का हुआ आगाज ! पहले दिन 50 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
17 करोड़ से ज्यादा व्यूज
सोशल मीडिया पर मोनालिसा की सादगी और मेहनत की तारीफ हो रही है. कई लोग उसके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उसके संस्कार और मेहनत दोनों काबिल-ए-तारीफ हैं. " वहीं, कुछ लोग उसे परेशान करने वालों को खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक ने पोस्ट पर लिखा कि उसका चरित्र भी उसके चेहरे जैसा खूबसूरत है...