विज्ञापन

Moharram की झांकियों में नहीं होगी तारों की उलझन, MP के इस जिले में पहली बार बनी हाइड्रोलिक ताजिया, जानिए क्या है खासयित

MP News: अकसर मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया को बिजली के तारों से बहुत परेशानी होती है. ऐसे में इन लोगों ने एक खास डिजाइन बना डाला, जिसमें हाइड्रोलिक लगाया गया है.

Moharram की झांकियों में नहीं होगी तारों की उलझन, MP के इस जिले में पहली बार बनी हाइड्रोलिक ताजिया, जानिए क्या है खासयित
बनाया गया खास Hydraulic Tajiya

Hydraulic Tajiya: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में पहली बार मुहर्रम पर हाइड्रोलिक सिस्टम का ताजिया (Hydraulic System Tajiya) बनाया गया है. यह ताजिया 16 फिट लंबा बना है. इस ताजिया में हाइड्रोलिक सिस्टम होने से यह 10 फिट ऊंचा उठाया जा सकता है. जिससे इसकी लंबाई 26 फिट हो जाती है. इस ताजिया को देखने के लिए लोगों का मजमा लगा हुआ है. इस हाइड्रोलिक सिस्टम का ताजिया वदान मुहल्ले के शहीद अहमद ने बनवाया है. उनका कहना है कि ताजिया निकलते वक्त हमेशा बिजली के तारों की समस्या होती थी. 

ऐसे बनाया हाइड्रोलिक ताजिया

इस खास ताजिया को बनाने के लिए ताजिया के नीचे स्टील का फ्रेम बनवाया और फिर उसमें एक मोटर लगाकर उसे हाइड्रोलिक सिस्टम से जोड़ा गया. जिसमें यह ताजिया 10 फिट घटाया ओर बढ़ाया जा सकता है. जहां पर तार निकले हो तो ताजिया की लंबाई कम कर उसे निकाल सकते तारों को हटाने की समस्या दूर होगी. यह तकनीकी लोगों को काफी पसंद आई. हालांकि, यह हाइड्रोलिक सिस्टम का ताजिया महंगा जरूर है. जिसकी लागत दो लाख रुपया बताई जा रही है. यह ताजिया 20 किलो अबरक से बनाया गया. शहीद का कहना रहा उन्होंने मोबाइल पर इस तरह का ताजिया देखा था.

ये भी पढ़ें :- स्कूलों की मनमानी पर एक्शन ! रतलाम के चैतन्य टेक्नो स्कूल पर दो लाख का जुर्माना, मान्यता भी होगी रद्द

20 दिनों में तैयार हुआ ताजिया 

शहीद ने प्लानिग कर अनोखे ताजिये के निर्माण की सोची. फिर क्या 20 दिन में यह ताजिया बना कर ही दम लिया. जिसे ऊपर से निकली केविलों को देखते हुए ताजिये की ऊंचाई कम और बड़ा सकते है. इस ताजिया को बनाने में पांच लोगों ने दिन-रात मेहनत कर इसका निर्माण किया गया. यह ताजिया जिले में मुस्लिम भाइयों को प्रेरणा देने का काम जरूर करेगा. यदि सभी मुस्लिम भाई हाइड्रोलिक सिस्टम से ताजिया बनाकर निकालेंगे तो शहर में मुहर्रम के दिन होने बाली बिजली की समस्या से जरूर निजात मिलेगा.

ये भी पढ़ें :- Monsoon Diseases: डेंगू-मलेरिया पर नियंत्रण के लिए ऑयल बॉल को बना रहे हैं हथियार, बीमारियों से होगी रोकथाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close