MP Police: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में सोमवार को वर्दी का रौब दिखाते हुए एक पुलिसकर्मी ने एक सेवानिवृत्ति कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी खराब कर दी. वर्दी के रौब में थाना प्रभारी ने सेवानिवृत्ति कर्मचारी को न केवल अपमानित किया, बल्कि जुलूस में शामिल डीजे संचालक के साथ मारपीट की और डीजे बजा रहे तीन लोगों को जेल भिजवा दिया.
Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा
जुलूस के साथ थाना प्रभारी के सुलूक का वीडियो वायरल
मामला जिले के चुरहट थाना क्षेत्र का है, जहां तैनात टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा ने वर्दी के रौब में एक सेवानिवृत्ति कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी खराब करते हुए उसे अपमानित करने का मामला सामने आया है. कर्मचारी के रिटायरमेंट सेलिब्रेशन वाली जुलूस के साथ टीआई द्वारा किए कि सुलूक का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
पीएचई विभाग में कर्मचारी गणपति पटेल हुए थे रिटायर
रिपोर्ट के मुताबिक पीएचई विभाग चुरहट में पदस्थ कर्मचारी गणपति पटेल सोमवार को रिटायर हुए थे. रिटायरमेंट के बाद उसके घर वाले डीजे जुलूस के साथ कर्मचारी को घर ले जा रहे थे, लेकिन जुलूस के रास्ते में मौजूद टीआई अपने बंगले में सो रहे थे, जिससे उनकी नींद में खलल पड़ गई, तो उसने कर्मचारी के रिटायरमेंट जुलूस को रोक दिया.
Retirement Mubarak: अफसर की अनूठी विदाई, दुल्हा-दुल्हन बनाकर सीएमओ को कर्मचारियों ने कहा Goodbye!
रिटायर्ड कर्मचारी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, लेकिन...
वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी से रिटायर्ड कर्मचारी ने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी, लेकिन वर्दी के रौब में तमतमाएं टीआई का गुस्सा कम नहीं हुआ. टीआई ने न केवल रिटायर्ड कर्मचारी को अपमानित किया, बल्कि उसके जीवन के सबसे खूबसूरत दिन को बिगाड़ने में शर्मिंदगी नहीं महसूस की. वह रिटायरमेंट जुलूस पर फब्ती भी कसने से नहीं चूका.
सेवानिवृत्ति कर्मचारी के साथ बदसलूकी से ग्रामीणों में आक्रोश
वर्दी का रौब दिखाकर एक सेवानिवृत्ति कर्मचारी की पार्टी खराब करने वाले थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा की हरकतों वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. थाना प्रभारी की हरकतों को लेकर अब तरह-तरह के बयानबाजी भी शुरू हो गई है. क्षेत्र के लोग काफी आक्रोश में है, अब देखना यह है कि आलाधिकारी मामले में क्या कार्रवाई करते हैं.
ये भी पढ़ें-Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा