विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2025

Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा

Ruckus In Wedding: रोते-चिल्लाते फिल्मी स्टाइल में शादी में पहुंची युवती ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को अपना पति बताया और कहा, ठहरो! ये शादी नहीं हो सकती...यह  सुन लोगों के होश उड़ गए और अफरातफरी जैसा माहौल बन गया. घंटों चले हंगामे का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Viral News: 'ठहरो...ये शादी नहीं हो सकती' युवती ने फ़िल्मी स्टाइल में किया हंगामा, घंटों चला ड्रामा
Ruckus in Gwalior Marriage

Viral Video: ग्वालियर में एक शादी समारोह में पहुंची एक प्रेमिका ने गजब हंगामा कर दिया. बारात के साथ घोड़ी पर बैठकर पहुंचे दुल्हे के संग डीजे की धुन पर नाच रहे बाराती हक्के-बक्के रह गए. एकदम फ़िल्मी स्टाइल में रोते-चिल्लाते स्टेज पर पहुंची युवती ने एंट्री मारी और शादी को रोकने की जिद करने लगी. घंटों चले हंगामे के बाद शादी समारोह में अफरातफरी मच गई.

शादी की रस्मों के बीच दूल्हे को आया हॉर्ट अटैक, अचेत होकर मंडप में गिरा और मर गया

रोते-चिल्लाते फिल्मी स्टाइल में शादी में पहुंची युवती ने घोड़ी पर बैठे दूल्हे को अपना पति बताया और कहा, ठहरो! ये शादी नहीं हो सकती...यह  सुन लोगों के होश उड़ गए और अफरातफरी जैसा माहौल बन गया. घंटों चले हंगामे का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

युवती ने दूल्हे की शादी रुकवाने की बात कहकर माहौल गर्मा दिया

मामला जिले के जनकगंज थाना इलाके मे स्थित नई सडक स्थित हरिनिर्मल टाकीज का है, जहां से बारात शूजावाद भवन स्थित विवाह घर क़े लिए रवाना हुई थी. बताया जाता है जैसे ही बारात विवाह घर के गेट पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद एक युवती ने हंगामा शुरू कर दिया. महिला के शादी रुकवाने की बात कहते हुए माहौल गर्म हो गया.

दूल्हे को अपना पति बताकर युवती ने हंगामा खड़ा कर दिया

रिपोर्ट के मुताबिक नई सड़क स्थित शूजावाद धर्मशाला में उपेंद्र सिंह परिहार नामक युवक की शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान नेहा परिहार नामक युवती ने दूल्हे को अपना पति बताकर हंगामा खड़ा कर दिया. युवती ने जनकगंज थाने में भी मदद की गुहार लगा चुकी थी कि उपेंद्र उसका पति है और अभी दोनों का तलाक भी नहीं हुआ है.

Retirement Mubarak: अफसर की अनूठी विदाई, दुल्हा-दुल्हन बनाकर सीएमओ को कर्मचारियों ने कहा Goodbye!

बारात में हंगामा कर रही युवती की पहचान नेहा परिहार के रूप में हुई है. दूल्हे को अपना पति बताकर हंगामा कर रही युवती बार-बार यह दावा कर रही थी कि घोड़ी पर बैठा दूल्हा उसका पति है और पति-पत्नी का अभी तलाक भी नहीं हुआ है, बावजूद इसके दोबारा शादी कर रहा है.

हंगामा कर रही युवती नेहा परिहार निकली दूल्हे की पहली पत्नी 

विवाह घर में हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची जनकगंज थाना पुलिस ने दूल्हे उपेंद्र सिंह से युवती से संबंंधों के बारे में पूछताछ की. उपेंद्र ने बताया कि युवती उसकी पहली पत्नी हैं, लेकिन अक्टूबर 2024 में ही दोनों का तलाक हो चुका है, जिसके बाद वह दूसरी शादी कर रहा हैं. दूल्हे ने पुलिस को तलाक क़े दस्तावेज भी दिखाए. 

Unique Style Marriage: न घोड़ी, न बग्घी, न लग्जरी कार, ट्रैक्टर पर सवार होकर शादी में पहुंचा दूल्हा

तलाक से इनकार करती रही युवती को जब पुलिस ने तलाक का कोर्ट ऑर्डर दिखाया तो रोते हुए युवती ने कहा कि उसे इसकी सूचना नही दी गई. पुलिस ने समझाने पर मामला किसी तरह शांत हुआ. कई घंटे तक चले इस ड्रामे क़े पटाक्षेप क़े बाद वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो पाया. 

दूल्हा बने युवक से 13 साल पहले युवती का तलाक हो गया था

मामले पर पुलिस ने बताया कि दूल्हे के द्वारा तलाक के दस्तावेज के मुताबिक गत 25 नवंबर 2012 को दोनों में हुए विवाद के बाद शादी के 13 साल बाद गत 16 अक्टूबर 2024 को दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के कोर्ट आर्डर की पुष्टि के बाद पुलिस ने महिला को समझाया  और वहां से रवाना कर दिया.

ये भी पढ़ें-1 करोड़ का इनामी नक्सली: खतरनाक हिड़मा का गुरु चलपति था मास्टर ट्रेनर, 37 साल छोटी लड़की के प्यार में पड़ा तो मारा गया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close