Image Credit-IANS, Content Credit-Ankit Swetav

WHO कैसे रखता है सभी देशों पर नजर, जानिए-वायरस फैलने पर कैसे लेता है एक्शन

विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संगठन है, जो 194 देशों के साथ मिलकर काम करता है.

Image Credit-IANS, Content Credit-Ankit Swetav

दुनिया में किसी भी वायरस या बीमारी के फैलने पर सभी देशों में फैले इसके कर्मचारी वायरस समेत किसी भी अन्य बीमारी को लेकर हेड ऑफिस में रिपोर्ट भेजते हैं. 

Image Credit-IANS, Content Credit-Ankit Swetav

संगठन द्वारा बनाए गए कुछ जरूरी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए हर देश को काम करना पड़ता है. 

Image Credit-IANS, Content Credit-Ankit Swetav

दुनिया में संगठन के 150 ऑफिस हैं, जहां से हर नई बीमारी और वायरस पर गहराई से नजर रखी जाती है. 

Image Credit-IANS, Content Credit-Ankit Swetav

WHO मुख्य रूप से इन्फ्लूएंजा और एचआईवी जैसी संक्रामक रोग और कैंसर और हृदय रोग जैसी गैर-संक्रामक बीमारियों, स्वच्छ पानी की समस्या और कुपोषण से लड़ने में विश्व की मदद करता है. 

Image Credit-IANS, Content Credit-Ankit Swetav

संगठन के कर्मचारी हर देश में लगातार नए रिसर्च करते हैं और किसी भी हल्के बदलाव की जानकारी हेड  क्वाटर को देते हैं.

Image Credit-IANS, Content Credit-Ankit Swetav

और कहानियाँ देखें

क्या होता है कोल्ड डे, जानिए सरकार कब करती है इसका ऐलान?

Click Here