MahaKumbh 2025: प्रयागराज में घुमने के लिए हैं ये शानदार 4 जगहें, आज ही कर लें Bookmark
Content-Ankit Swetav
महाकुंभ का स्नान और मेला 13 जनवरी से शुरू होने वाला है. इसका मुहूर्त 144 साल बाद आता है. इस दौरान आप प्रयागराज में स्थित ये खास टूरिस्ट स्पॉट भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
Content-Ankit Swetav; Photo-Pexels
अकबर फोर्ट, प्रयागराज (इलाहाबाद किला) सन्न 1583 में मुगल बादशाह अकबर द्वारा बनवाया यह किला खुद में एक स्पेशल टूरिस्ट स्पॉट है. यहां पर अक्षयवट पेड़, अशोक स्तंभ, भूमिगत मंदिर देखने को मिलेंगे, जो मुगल आर्किटेक्चर का एक उत्कृष्ट नमूना पेश करता है.
Content-Ankit Swetav; Photo-Pexels
आनंद भवन इतिहास की मानें, तो यह नेहरू परिवार का निवास स्थान हुआ करता था. इसका निर्माण 1930 में मोतीलाल नेहरु ने कराया था. जिसे बाद में संग्रहालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया.
Content-Ankit Swetav; Photo-Facebook
खुसरो बाग मुगल शासन के समय का यह बागीचा भी प्रयागराज में सबसे बड़ा आकर्षण केंद्र है. बताया जाता है कि यह जगह राजकुमार खुसरो का आरामगाह हुआ करता था.
Content-Ankit Swetav; Photo-Facebook
भारद्वाज आश्रम इस आश्रम को लेकर कहा जाता है कि वनवास के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम राम, देवी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ यहां पर ठहरे थे. यहां पर भरत और सीता कुंड भी आपको देखने को मिलेगा.
Content-Ankit Swetav; Photo-Facebook
त्रिवेणी संगम आपको महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम को तो जरूर देखना चाहिए. ये वो जगह है जहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम होता है.