विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2025

Svamitva Yojana: 88% काम पूरा, PM मोदी वितरित करेंगे संपत्ति कार्ड, MP के 15.63 लाख हितग्राही होंगे लाभान्वित

Svamitva Yojana Cards: पीएम नरेंद्र मोदी एमपी के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को खुशखबरी देंगे. स्वामित्व योजना के तहत पीएम मोदी संपत्ति कार्ड देंगे. 15.63 लाख हितग्राही लाभान्वित होंगे.

Svamitva Yojana: 88% काम पूरा, PM मोदी वितरित करेंगे संपत्ति कार्ड, MP के 15.63 लाख हितग्राही होंगे लाभान्वित
Svamitva Yojana: ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड वितरित करने को लेकर तैयारी पूरी.

Svamitva Svamitva Scheme: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शनिवार को एमपी के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों तोहफा देंगे. ये तोहफा पीएम मोदी स्वामित्व योजना के तहत देंगे. इससे MP के 15.63 लाख हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड वितरित किया जाएगा. ई-वितरण कार्यक्रम में संपत्ति कार्ड वितरित करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है.  साथ ही योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम होगा, जिसमें केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद और विधायक सहभागिता करेंगे.

 MP में स्वामित्व योजना में 88 प्रतिशत कार्य पूर्ण (Svamitva Yojana in MP)

स्वामित्व योजना प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि पर (25 सितम्बर, 2018 के पूर्व) निवासरत व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने की योजना है. इसका प्रारंभ 7 जुलाई, 2020 को किया गया. योजना अंतर्गत प्राप्त अधिकार अभिलेखों का प्रयोग हितग्राहियों द्वारा बैंक से ऋण, संपत्ति को बंधक रखने तथा सम्पत्ति को विक्रय करने में किया जा सकता है. प्रदेश में कुल आबादी क्षेत्रों में सर्वेक्षित निजी संपत्तियों की संख्या लगभग 45.60 लाख अनुमानित है. इसमें से लगभग 39.63 लाख निजी संपत्तियों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जो निर्धारित लक्ष्य का 88 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें- सुकमा में नक्सलियों की सुरंग ! मिली हथियार बनाने की मशीन, जवानों के खिलाफ बड़ी साजिश का हुआ भंडाफोड़

अब तक जानें कितने लाख अभिलेखों का हुआ वितरण 

अभी तक अधिकार अभिलेख वितरण के कार्यक्रम में 24 लाख निजी अधिकार अभिलेखों का वितरण किया जा चुका है. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 18 जनवरी को 15.63 लाख से अधिक हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख (ई-सम्पत्ति कार्ड) वितरित किये जायेंगे.राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा. जिलों में प्रतिभागियों के लिये प्रशिक्षण-सह-अभिविन्यास सत्र होगा, जिसमें स्वामित्व योजना और मेरी पंचायत ऐप का उपयोग, पंचायत राज संस्थाओं से संबंधित विषय शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें- Harsha Richaria News: फूट-फूट कर रोती दिखीं हर्षा रिछारिया, इस संत पर गंभीर आरोप लगाते हुए किया Maha Kumbh छोड़ने का ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close