Naxal Surang Found in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में गुरुवार को हुए सुकमा - बीजापुर सीमाक्षेत्र पर हुए मुठभेड़ के बाद जवानों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पता चला है कि सुकमा DRG के जवानों के हाथ नक्सलियों की सुरंग हाथ लगी है. जहां बड़ी मात्रा में नक्सलियों का डंप सामान बरामद हुआ है. तुमरेल ओर तलपेरू नदी के बीच नक्सलियों की इस गुप्त सुरंग का भंडाफोड़ हुआ है. नक्सलियों ने सुरंग बना कर हथियार और विस्फोटक बनाने का समान छुपाया हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें हथियार बनाने की मशीन, बॉटल बम, बिजली के तार और विस्फोटक सामग्री शामिल हैं. यही नहीं, इस सुरंग में नक्सली कांच की बोतलों का इस्तेमाल कर बम बना रहे थे. जिसे जवानों ने बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साज़िश को नाकाम कर दिया.
कहाँ पर बनी मिली ये छिपी हुई सुरंग ?
ये सुरंग DRG के जवानों को सुकमा और बीजापुर की सीमा पर तुमरेल और तलपेरू नदी के बीच पाई गई. यहां पर मिले सामान को देख ये बात तो साफ़ हो गई है कि जवानों के खिलाफ नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहते थे. बीते दिन हुई मुठभेड़... और उसी के अगले दिन तलाशी के दौरान सुकमा DRG के जवानों ने नक्सलियों की एक गुप्त सुरंग का भंडाफोड़ किया. इस सुरंग में हथियार और विस्फोटक बनाने का बड़ा जखीरा मिला.
कल मुठभेड़ में 12 नक्सली हुए ढेर
बीते दिन हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया, जिनमें 5 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल हैं. बस्तर IG और CRPF IG इसे अब तक का सबसे सफल संयुक्त ऑपरेशन बता रहे हैं. बस्तर IG ने जानकारी दी कि नक्सलियों को अब ग्रामीणों का सहयोग नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ये नक्सलियों के कमजोर पड़ने का संकेत है. ऑपरेशन के दौरान घायल जवान अब खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें :
• क्या मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली हिड़मा ? पुलिस जल्द करेगी खुलासा
• बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान हुए घायल
• नमस्कार, मैं बस्तर का पत्रकार हूं...पोल खोली तो फंसाया या मारा जाऊंगा !
नक्सलियों की बौखलाहट का पता चल रहा है क्योंकि वे अब मासूम गांव वालों की हत्या कर रहे हैं. सुरक्षा बलों ने इस पर चिंता जताई है और कहा है कि एंटी नक्सल अभियान को और तेज किया जाएगा. IG ने माओवादियों को सख्त चेतावनी दी कि अगर वे समर्पण नहीं करेंगे तो उनका अंजाम और हश्र ऐसा ही होगा.