
बुरहानपुर के लालबाग थाना क्षेत्र के बड़ा बुजुर्ग ग्रामीण इलाके के 11 एकड़ गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई. माना जा रहा है कि दीपावली की रात खेत के आसपास रहवासी इलाके में जलाए जा रहे पटाखों के कारण यह आग लगी. खेत में रह रहे मजदूर परिवार ने आग देखी तो तुरंत खेत मालिक को सूचना दी. सूचना पर दीपावली की खुशियां मना रहे खेत मालिक मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी नगर निगम के अग्निशमन विभाग को दी. आग खेत के बीच में लगी थी, जिससे फायर फायटर वाहन को पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, 3 से अधिक दमकल और कुछ पानी के टैंकरों की मदद से आग पर समय रहते काबू पाया लिया गया.
खेत मालिक मनीष पटेल ने बताया कि 11 एकड़ के खेत में गन्ना लगा था, जो एक दो दिन में कटाई के बाद शुगर मिल जाना था. पटाखों के कारण आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. खेत मालिक का दावा है कि 50 प्रतिशत खड़ी गन्ने की फसल खराब हो गई है. इससे 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है.
बीज निगम के खेत में लगी आग
इधर, बीती शाम शहर की इंदिरा कॉलोनी के सामने बीज निगम के खेत में अचानक आग लग गई. आग को देखकर राहगीरों ने नगर निगम कार्यालय को सूचना दी. सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
महाजनापेठ के बंद पड़े घर में लगी आग
इसी तरह शहर के वार्ड क्रमांक 1 महाजनापेठ में एक पुराने मकान में आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही नगर निगम की दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन