विज्ञापन

दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन

PM Ujjwala Yojana News: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 10.33 करोड़ से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को घरेलू एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं. अब एक बार फिर नए 25 लाख कनेक्शन देने की शुरुआत की गई है.

दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन

PM Ujjwala Yojana New LPG Connections: दीपावली के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार ने 25 लाख नए उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की है. छत्तीसगढ़ में आर्थिक रूप कमजोर 2.23 लाख महिलाओं को नए कनेक्शन दिए जाएंगे. इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री साय के निर्देशानुसार नवीन उज्ज्वला गैस कनेक्शन के लिए छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 10.33 करोड़ से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को घरेलू एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके हैं.   

15 दिनों में दिए जाएंगे नए कनेक्शन

विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी जिलों के कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला उज्ज्वला समिति का गठन किया जाएगा. इस समिति द्वारा जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के क्रियान्वयन और प्राप्त आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के लिए नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी. योजनांतर्गत पात्र परिवारों से नवीन गैस कनेक्शन के लिए आगामी 7 दिनों में आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. जिले की गैस एजेंसियों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण और सत्यापन कराकर 15 दिनों में नवीन गैस कनेक्शन जारी करने की कार्रवाई की जाएगी.

नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दी जाएगी प्राथमिकता

इस योजना अंतर्गत आने वाले बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा जिले के गांवों के हितग्राहियों को विशेष प्राथमिकता देते हुए शत-प्रतिशत उज्ज्वला गैस योजना के कनेक्शन दिए जाएंगे. पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाए जाने के लिए ऑयल कंपनियों के साथ समन्वय करते हुए सुगम नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों का चयन कर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे. योजनांतर्गत गैस कनेक्शन के लिए शेष सभी 34 हजार 425 परिवारों के आवेदन चिन्हांकित ग्रामों में विशेष शिविर आयोजित कर लिए जाएंगे. दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों से प्राप्त आवेदनों के ई-केवाईसी के लिए कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों का चयन कर विशेष शिविर द्वारा उन्हें लाभान्वित किया जाएगा.

जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति के कलेक्टर होंगे अध्यक्ष

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों में से कम से कम 05 प्रतिशत आवेदनों का सत्यापन एवं परीक्षण जिला उज्ज्वला समिति द्वारा किया जाएगा. इसके लिए जिले की सभी गैस एजेंसियों की बैठक कर नए गैस कनेक्शन जारी कर जानकारी  देने के निर्देश दिए गए हैं. जिला स्तरीय उज्ज्वला समिति में अध्यक्ष, जिला कलेक्टर या उनके द्वारा अधिकृत कोई वरिष्ठ अधिकारी होंगे और समन्वयक सदस्य के रूप में जिला नोडल अधिकारी होंगे जो तेल विपणन कंपनी से होंगे. दो सदस्य अन्य दो तेल विपणन कंपनियों के अधिकारी होंगे. जिला खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी एवं दो गैर-आधिकारिक सदस्य भी समिति में सदस्य होंगे.

नए कनेक्शन के लिए निर्धारित मापदंड 

परिवार का कोई भी सदस्य 10 हजार रुपये प्रति माह से अधिक कमाता हो, घर का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के पास पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम वाले परिवारों को योजना में शामिल नहीं किया गया है. इसी प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड की 50 हजार रुपये से अधिक की क्रेडिट सीमा वाले किसान, सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि के स्वामी, दो या अधिक फसल मौसमों के लिए 5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि के स्वामी, कम से कम 7.5 एकड़ या इससे अधिक भूमि का स्वामी जिनके पास कम से कम एक सिंचाई उपकरण हो, 30 वर्ग मीटर से अधिक कार्पेट क्षेत्र वाले मकान के स्वामी, स्वयं की मोटर चालित तीन या चार पहिया वाहन, मछली पकड़ने वाली नाव, यंत्रीकृत तीन या चार पहिया कृषि उपकरण के मालिक और ऐसे परिवार जिनके पास पूर्व से ही एलपीजी कनेक्शन हो, वे योजना का लाभ पाने के लिए अपात्र होंगे. 

ये भी पढ़ें: पत्नी साधना ने चांदी का सिक्का दिखाया तो शिवराज बोले- 'महंगा होगा तो छोटा वाला ले लेंगे', फिर जमकर लगे ठहाके

ये भी पढ़ें:  "लड़की विधर्मी के यहां जाए तो टांगें तोड़ देनी चाहिए..." साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान 

ये भी पढ़ें: समोसे के लिए देनी पड़ी 2000 की घड़ी, ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने पर वेंडर ने पकड़ा यात्री का कॉलर, बदसलूकी भी की 

ये भी पढ़ें: MP पुलिस के 6 खौफनाक चेहरे उजागर! 33 दिन में कातिल, डकैत, घपलेबाज और लापरवाह खाकी का खुलासा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close