विज्ञापन

आवारा कुत्ते ने फैलाई दहशत ! 6 को काटा, गुस्साई भीड़ ने उतार दिया मौत के घाट 

Stray Dog Attack in MP : मध्य प्रदेश के कई जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर हावी है कि दर्जनों लोग अस्पतालों में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए कतारों में लगे नज़र आते हैं.

आवारा कुत्ते ने फैलाई दहशत ! 6 को काटा, गुस्साई भीड़ ने उतार दिया मौत के घाट 
(फाइल फोटो)

MP News in Hindi : मुरैना जिले के एक गांव में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है. हाल ही में ग्राम पंचायत जडेरू में एक आवारा कुत्ते ने आधे दर्जन से ज्यादा लोगों को काट खा लिया. आनन-फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़गढ़ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया और फिर सभी को घर भेज दिया. गांव वालों ने बताया कि ये कुत्ता पहले तो एक-एक करके लोगों पर हमला करता गया. कई लोग कुत्ते के हमले से घायल हो गए और सभी को इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा. सिर्फ लोग ही नहीं कुत्ते ने गांव के अन्य कुत्तों को भी काटकर घायल कर दिया.

गांव वालों ने कुत्ते को जान से मारा

कुत्ते के बढ़ते आतंक से परेशान होकर गांव के लोगों ने खुद ही एक कदम उठाया. लोगों ने जमा हो कर देर शाम कुत्ते को गांव में ही पकड़ा और फिर मार गिराया. अब गांव के लोगों को इस बात का भी डर शता रहा है कि कहीं और कोई कुत्ता हमला न कर दें. फिलहाल, घटना की जानकारी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी है और कुत्तों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए कदम उठाने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें : 

भोपाल में आवारा कुत्तों का कहर ! फिर से मासूम पर किया हमला, बाल-बाल बची जान

आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक

गौरतलब है कि मुरैना और आसपास के इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. कई जगहों पर कुत्तों के काटने से लोग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं और कई बार तो रेबीज के इंजेक्शन लेने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं. लोग अब दहशत के साये में जाने को मजबूर है कि कुत्तों के हमलों का ये सिलसिला कब तक चलता रहेगा ?

ये भी पढ़ें : 

भोपाल में आवारा कुत्तों से भयंकर हालात, हजारों ज़िंदगियों पर मंडरा रहा खतरा !

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close