विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2025

'4 नहीं, 20 लाख लो और राजा का मर्डर कर दो'- सोनम ने पति की लाश फेंकने में भी की थी किलर्स की मदद

Raja Sonam Case: राजा रघुवंशी के हत्या के मामले में धीरे-धीरे परतें खुल रही हैं. हालांकि अभी तक यह पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है कि राजा का मर्डर क्यों और किसने किया.

'4 नहीं, 20 लाख लो और राजा का मर्डर कर दो'- सोनम ने पति की लाश फेंकने में भी की थी किलर्स की मदद

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) और चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब नए खुलासे होते जा रहे हैं. इस हत्याकांड में सोनम के अलावा मुख्य आरोपी उसका प्रेमी राज कुशवाह उर्फ राजू (Raj Kushwaha) भी है. सोनम रघुवंशी अभी मेघालय पुलिस (Meghalaya Police) की तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर है. वहीं, अन्य आरोपी राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर, आकाश राजपूत और आनंद भी सात दिन के रिमांड पर हैं. मेघालय की शिलॉन्ग पुलिस सभी को अपने साथ ले गई है. इनसे मामले में पूछताछ की जाएगी.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजा रघुवंशी की बेंगलुरू में ही आरोपियों से मुलाकात हो गई थी. उसके बाद आरोपी शिलॉन्ग में भी राजा से टकराए. आरोपी और राजा एक ही शहर से थे, जिस वजह से उनकी आपस में बातचीत होने लगी थी. इतना सब होने के बावजूद भी राजा को बिल्कुल भी भनक नहीं लगी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

इंदौर में ही था प्रेमी राज

आरोप है कि सोनम ने प्रेमी राज को पति राजा की हत्या करने की सुपारी दी थी. फिर उसने भाड़े के तीन हत्यारों की व्यवस्था की. इनमें विशाल था, जो इंदौर से था. दूसरा हत्यारोपी आकाश है, जो यूपी के ललितपुर का है. वहीं, तीसरा आनंद है और बीना का रहने वाला है. सोनम ने आरोपियों को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मुख्य आरोपी राज इंदौर में ही रुका रहा और सोनम के संपर्क में रहा.

Latest and Breaking News on NDTV

बेंगलुरू से होते हुए पहुंचे थे शिलॉन्ग

राजा रघुवंशी और सोनम की 11 मई को अरैंज मैरिज हुई थी. फिर दोनों ने हनीमून मनाने के लिए प्लान बनाया. राजा श्रीलंका जाना चाहता था, लेकिन सोनम ने मना कर दिया. उसने राजा को मेघालय में हनीमून मनाने के लिए मना लिया. फिर वो इंदौर से बेंगलुरू होते हुए 20 मई को गुवाहटी पहुंचे. यहां कामाख्या देवी के दर्शन करने के बाद 22 मई को शिलॉन्ग पहुंचे. दोनों शिलॉन्ग के मावलखियाट गांव में शिपारा होम स्टे में ठहरे.

भाड़े के किलर्स ट्रेन से पहुंचे

पुलिस सूत्रों के अनुसार, भाड़े के किलर्स भी ट्रेन के रास्ते मेघालय पहुंच गए. सोनम के पास दो मोबाइल थे, जिसमें से वो एक मोबाइल का आरोपियों और राज से बात करने के लिए इस्तेमाल कर रही थी.

Latest and Breaking News on NDTV

शिलॉन्ग में राजा के आसपास ही ठहरे थे आरोपी

सोनम और राजा शिलॉन्ग में जिस होमस्टे में रुके थे, उसी के आसपास तीनों किलर्स भी ठहरे थे. 23 मई को सोनम और राजा ने घूमने का प्लान बनाया. उन्होंने किराये पर स्कूटी ली. होम स्टे के बाहर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जब राजा और सोनम होम स्टे के बाहर स्कूटी पर थे तो आरोपी भी एक कार में सवार होकर उनके पीछे थे. वहां भी उनकी राजा और सोनम से मुलाकात हुई थी. एक गाइड ने भी बताया कि राजा और सोनम के साथ तीन और लोग थे, जो हिंदी में बात कर रहे थे.

उसी दिन राजा और सोनम स्कूटी से घूमने निकल गए. सोनम राजा को घुमाने के बहाने काफी दूर और ऊंचाई वाले स्थान पर ले गए थी. तीनों आरोपी भी उनके पीछे ही चल रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

थक गए हैं, नहीं कर पाएंगे मर्डर

काफी दूर पहुंचने पर आरोपियों ने सोनम से कहा था कि वह थक गए हैं और घटना को अंजाम नहीं दे पाएंगे. इसके बाद सोनम ने उन्हें पति का मर्डर करने के लिए 4 लाख रुपये के बदले 20 लाख रुपये का ऑफर दिया था. फिर उन्होंने दाओ (कुल्हाड़ी) से वार किया. इससे राजा लहूलुहान हो गया.

राजा का शव खाई में फेंकने में सोनम ने की आरोपियों की मदद

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने राजा का शव वहां से खाई में फेंक दिया. शव को खाई में फेंकने के लिए सोनम आरोपियों की भी मदद की थी. इसके बाद सभी वहां से फरार हो गए. 23 मई के बाद राजा के परिजनों का किसी से कई संपर्क नहीं हुआ. फिर शिकायत के पुलिस ने तलाश शुरू की और 2 जून को राजा का शव ईस्ट खासी जिले के रियात अरलियांग में वेइसाडोंग झरने की खाई में मिला.

8 जून को ढाबे पर पहुंची सोनम

सोनम का उस समय कोई पता नहीं चला था. अब रविवार (8 जून) की रात उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में ढाबे पर सोनम पहुंची, जहां से उसने अपने भाई को फोन किया. इसके बाद उसकी वहां गिरफ्तारी हुई.

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी हनीमून से लेकर मर्डर मिस्ट्री तक, जानिए- राजा और सोनम मामले में कब क्या हुआ?

चारों आरोपी हुए गिरफ्तार

मामले में शिलॉन्ग पुलिस के साथ मिलकर इंदौर पुलिस भी जांच कर रही थी. सोनम की गिरफ्तारी से पहले इंदौर पुलिस ने राज, आकाश और विशाल को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि चौथा आरोपी बीना से दूसरे दिन (9 जून) को गिरफ्तार हुआ. ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आए, जब शिलॉन्ग पुलिस ने सोनम के मोबाइल नंबर को सर्विलांस में लगाया और पता किया कि इस दौरान वह किससे ज्यादा संपर्क में रही है.

मर्डर के बाद 25 मई इंदौर आई थी सोनम

वहीं, सोनम की गिरफ्तारी के बाद शिलॉन्ग पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अपने पति की हत्या कराने के बाद 25 मई को सोनम इंदौर आई थी, जहां वह प्रेमी राज कुशवाह से मिली और उसके किराए के घर में रुकी थी. वह शिलॉन्ग से सिलीगुड़ी के रास्ते ट्रेन से इंदौर पहुंची थी.

ये भी पढ़ें- Raja Murder Case: सोनम को दीदी बुलाने वाले 'आशिक' की बस इतनी थी कमाई, जानकर चौंक जाएंगे आप?

राज ने सोनम को वापस भेजा

इस दौरान राज ने उसे समझाया और गाजीपुर के पास अपने गांव में शरण लेने के लिए कहा. इंदौर के एक टैक्सी ड्राइवर ने वाराणसी में ड्रॉप किया. इसके बाद उसने लगातार पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल किया ओर गाजीपुर पहुंची. इस मामले की लेकर इंदौर और शिलांग पुलिस आमने सामने भी आ गईं हैं शिलांग के आला अधिकारी ने माना है कि वो इंदौर गई थी. हालांकि इंदौर पुलिस के आला अधिकार इससे इनकार कर रहे हैं और जांच की बात कह रहे हैं.

शिलॉन्ग पुलिस की रिमांड पर सभी आरोपी

इंदौर कोर्ट ने चारों आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा है. शिलॉन्ग पुलिस इन्हें अपने साथ ले गई है. वहीं, गाजीपुर की सीजीएम कोर्ट ने भी सोनम रघुवंशी को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा है, उसे भी शिलॉन्ग पुलिस अपने साथ ले गई है. पुलिस अब इनसे मामले में पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- Raja Raghuwanshi Murder: 'मैंने ही सोनम से कहा था कि...', राजा रघुवंशी के साले का ऑडियो आया सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close