
MP Latest News Today : मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण और जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर से माहौल गर्मा रहा है. अपनी मांगों को लेकर बुधवार को ओबीसी वर्ग के लोग सड़क पर उतर आए. वहीं, मऊगंज में हुई हिंसा मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अबतक 27 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार हो चुके हैं. शिवपुरी जिले में नौका पलटने से नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव पुलिस ने बरामद कर लिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया. जबलपुर- इंदौर (वाया गाडरवारा एवं बुदनी) रेल लाइन परियोजना के प्रगति कार्य पर रेल मंत्री ने लोकसभा में जानकारी दी है. विदिशा जिले में एक युवती की खुदकुशी के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. कुरवाई के उमरछा ग्राम में युवती की आत्महत्या को लेकर लोग आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जातिगत जनगणना को लेकर एमपी में प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान ओबीसी महासभा के लोगों ने पहले 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग की. वहीं, उन्होंने कहा कि देश में जातिगत जनगणना अनिवार्य रूप से होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करने की मांग की.
पढ़ें पूरी खबर-OBC Protest: एमपी में जातिगत जनगणना और 27% आरक्षण की मांग ने पकड़ा तूल, सड़क पर उतरा ओबीसी समाज
मऊगंज हिंसा मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार
Mauganj Violence Case: मऊगंज हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया है. हादसे के बाद से मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती है. वहीं, इस हिंसक घटना में शामिल लोगों की तलाश भी जारी है.
पढ़ें पूरी खबर-Mauganj Violence: मऊगंज हत्याकांड मामले में CM मोहन ने अधिकारियों को दी हिदायत, जानिए क्या कहा?
नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं के शव बरामद
शिवपुरी जिले में नौका पलटने से नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया है, माताटीला डैम में पलटी नाव में हादसे के वक्त कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 8 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन 24 घंटे चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी और बचाया नहीं जा सका है.
पढ़ें पूरी खबर- Shivpuri Hadsa: शिवपुरी में नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव बरामद, मृतक परिजनों को मुआवजे में मिलेंगे 6-6 लाख रुपए
वीआईपी सीढ़ी से नीचे उतरते वक्त सीएम लड़खड़ा गए
अशोकनगर जिले में बुधवार को दौरे पर आए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब मंच के लिए तैयार एक वीआईपी सीढ़ी से नीचे उतरते वक्त सीएम लड़खड़ा गए. दरअसल, सीएम के लिए तैयार वीआईपी सीढ़ी अचानक टूट गई, गनीमत यह रही है कि जब सीढ़ी टूटी मुख्यमंत्री सीढ़ी के निचले वाले पायदान तक पहुंच गए थे.
पढ़ें पूरी खबर- बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव, अशोकनगर में टूटी वीआईपी सीढ़ी, टला बड़ा हादसा
एमपी की इस रेल लाइन परियोजना पर बोले... रेल मंत्री
जबलपुर- इंदौर (वाया गाडरवारा एवं बुदनी) रेल लाइन परियोजना पर अपडेट है. 342 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के काम को लेकर लोकसभा में सांसद नर्मदापुरम (होशंगाबाद ) दर्शन सिंह चौधरी ने सवाल पूछा था. चौधरी के सवाल का जवाब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया है.
पढ़ें पूरी खबर- Indian Railways : इंदौर और बुदनी के बीच नई रेल लाइन परियोजना से होंगे ये लाभ, रेल मंत्री ने जानें क्या कहा..
अनुराग द्वारी को मिला रामनाथ गोयनका अवार्ड
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी को प्रतिष्ठित रामनाथ गोयनका अवार्ड से सम्मानित किया गया है. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के रेजिडेंट एडिटर अनुराग तिवारी लगातार नर्सिंग घोटाले को लेकर के खबरें करते रहे हैं. एनडीटीवी की लगातार जांच के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने नर्सिंग कॉलेज घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है, जिससे लगभग 1.25 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं.
पढ़ें पूरी खबर- एनडीटीवी के पत्रकार अनुराग द्वारी को रामनाथ गोयनका अवार्ड, नर्सिंग स्कैम के खुलासे के लिए मिला सम्मान
विदिशा में बवाल
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक युवती की खुदकुशी के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया. कुरवाई के उमरछा ग्राम में युवती की आत्महत्या को लेकर लोग आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. घटना के बाद पहले युवती के परिजनों ने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध जताया और इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इलाके के माहौल को देखते हुए पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
पढ़ें पूरी खबर- विदिशा में युवती की आत्महत्या के बाद भारी तनाव, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग, पूरा गांव छावनी में तब्दील
मैहर में कचरा वाहन से भेजा शव
मध्य प्रदेश के मैहर थाना क्षेत्र के गोलामठ इलाके में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. एक शख्स के शव को कचरा वाहन में रखकर अस्पताल भेजा गया, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.
पढ़ें पूरी खबर-मैहर पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा, कचरा वाहन में ले जाया गया शव, शख्स ने की थी खुदकुशी
सद्दाम पुलिस की गिरफ्त में
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने 65 हजार रुपये के इनामी आरोपी रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम को गिरफ्तार किया है. सद्दाम पर हत्या, हत्या के प्रयास, और लूट के कई मामले दर्ज थे.
पढ़ें पूरी खबर-लूट के बाद की थी पुलिसवाले की हत्या, ऐसे पकड़ाया फरार आरोपी, 65 हजार का था इनाम