CM Mohan Escaped from big Accident
MP CM Escaped Accident: अशोकनगर जिले में बुधवार को दौर पर आए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब मंच के लिए तैयार एक वीआईपी सीढ़ी से नीचे उतरते वक्त सीएम लड़खड़ा गए. दरअसल, सीएम के लिए तैयार वीआईपी सीढ़ी अचानक टूट गई, गनीमत यह रही है कि जब सीढ़ी टूटी मुख्यमंत्री सीढ़ी के निचले वाले पायदान तक पहुंच गए थे.
CAG Report: मनरेगा भुगतान में बड़ा घोटाला, ऐसे बैंक खातों में डाल दिए गए 85. 67 लाख रुपये
करीला मेले में रंगपंचमी महोत्सव सेलिब्रेट करने पहुंचे थे सीएम मोहन
रिपोर्ट के मुताबिक सीएम मोहन यादव करीला मेले में रंगपंचमी महोत्सव सेलिब्रेट करने पहुंचे थे और एक छत पर बने वीआईपी सीढ़ी पर चढ़कर नीचे उतरने लगे तो सीढ़ी टूट गई. सीढ़ी टूटते ही सीएम लड़खड़ाए तो सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें संभाल लिया, जिसकी वजह से उन्हें कोई चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.
बाल-बाल बचे मध्यप्रदेश के CM मोहन यादव अशोकनगर में टूटी VIP सीढ़ी
— NDTV India (@ndtvindia) March 19, 2025
सीएम मोहन बुधवार को रंगपंचमी के मौके पर करीला मेले में शामिल होने अशोकनगर गए थे. सीएम जब छत पर वीआईपी सीढ़ी के जरिए उतर रहे थे, तभी सीढ़ी टूट गई. हालांकि हादसे में सीएम को कोई क्षति नहीं पहुंची, क्योंकि उनके आसपास… pic.twitter.com/2O1pL3pUiT
हादसे के समय VIP सीढ़ी के निचले वाले पायदान पर खड़े थे सीएम
बताया जाता है कि जब वीआईपी सीढ़ी टूटी तो मुख्यमंत्री मोहन नीचे पायदान वाली सीढ़ी तक पहुंच चुके थे, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका टल गई थी. अच्छी बात यह रही कि सीढ़ी टूटने से जब CM मोहन लड़खड़ाए तो पास खड़े लोगों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया और नीचे उतार लिया. इस से मुख्यमंत्री को कोई चोट नहीं आई, लेकिन अगर मुख्यमंत्री को संभालने में थोड़ी देर हो जाती तो मुख्यमंत्री के साथ बड़ा हादसा हो सकता था.
Loyalty Test: रात-रातभर जागकर महीनों किया चैट, पैरों तले जमीन खिसकी जब डेट पर बीवी से हो गई भेंट!
करीला मेले में तैयार मंच की वीआईपी सीढ़ी टूटने की वजह आई सामने
वीआईपी सीढ़ी के टूटने की वजह सामने आ गई है. माना जा रहा है कि आवश्यकता से अधिक लोगों के सीढ़ी पर सवार होने से दुर्घटना घटी. घटना के बाद सीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. सवाल हैं कि क्या अधिकारियों ने सीढ़ी की क्षमता नहीं चेक की थी. इसका खुलासा अब मामले की जांच के बाद ही हो पाएगा.
ये भी पढ़ें-Good News: एरोड्रम से अपग्रेड होकर शिवपुरी में अब एयरपोर्ट बनेगा, उड़ाए जाएंगे किफायती छोटे विमान