विज्ञापन

Shivpuri Hadsa: शिवपुरी में नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव बरामद, मृतक परिजनों को मुआवजे में मिलेंगे 6-6 लाख रुपए

Shivpuri Boat Accident: दरअसल, माताटीला डैम में एक नौका मंगलवार को पलट गई थी, जिसमें सवार 15 लोगों में से 7 लोग डूब गए थे, जबकि 8 लोग तैरकर किनारे आ गए थे. 24 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों मदद से पुलिस ने बुधवार को डूबे सभी 7 लोगों बरामद कर लिया.

Shivpuri Hadsa: शिवपुरी में नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव बरामद, मृतक परिजनों को मुआवजे में मिलेंगे 6-6 लाख रुपए
7 out of 7 dead body recovered from Matateela dam shivpuri
शिवपुरी (मध्यप्रदेश):

Shivpuri Boat capsized: शिवपुरी जिले में नौका पलटने से नदी में डूबे सभी 7 श्रद्धालुओं का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया है, माताटीला डैम में पलटी नाव में हादसे के वक्त कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 8 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन 24 घंटे चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किसी और बचाया नहीं जा सका है. 

दरअसल, माताटीला डैम में एक नौका मंगलवार को पलट गई थी, जिसमें सवार 15 लोगों में से 7 लोग डूब गए थे, जबकि 8 लोग तैरकर किनारे आ गए थे. 24 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में गोताखोरों मदद से पुलिस ने बुधवार को डूबे सभी 7 लोगों बरामद कर लिया.

बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव, अशोकनगर में टूटी वीआईपी सीढ़ी, टला बड़ा हादसा

रंग पंचमी पर टापू पर स्थित ठाकुर बाबा के मंदिर गए थे मृतक

गौरतलब है माताटीला डैम में मौजूद एक टापू पर ठाकुर बाबा के मंदिर में रंग पंचमी पर लोग पूजा-अर्चना के लिए आते हैं. मंगलवार को ठाकुर बाबा मंदिर से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक नाव पानी में डूब गई, जिसमें सात लोग लापता हो गए. डूबने वालों में 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल थे. स्थानीय गांव वालों ने 8 लोगों को तैर कर बचा लिया. 

नदी में डूबे 8 लोगों को बचा लिया गया था, जबकि 7 बह गए थे

माताटीला डैम में डूबे 6 शवों की बरामदगी की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार शाम श्रद्धालुओ को लेकर आ रही नौका पर कुल 15 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि खनियाधाना थाना क्षेत्र के माताटीला बांध के टापू पर स्थित एक मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं में 8 लोगों को बचा लिया गया और 7 अन्य पानी में बह गए थे.

पंचायत ने शादीशुदा जोड़े को सुनाया अजीबोगरीब फैसला, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है फरमान

पिछोर के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि नदी में डूब 7 लोगों को बचाने के लिए रात भर बचाव अभियान जारी रहा और बुधवार दोपहर तक छह लोगों के शव बरामद कर लिए गए. उन्होंने बताया कि लापता लड़की कुमकुम (15) की तलाश की जा रही है.

नौका में नीचे से पानी घुसने से एक तरफ झुकने डूब गई नाव

एसडीओपी ने बताया कि छह मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिनकी पहचान कान्हा (7), शिवा (8), छाया (14), रामदेवी (35), लीला (40) और शारदा (55) के रूप में हुई है. इस घटना में जीवित बचे रामदेवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नौका में नीचे से पानी घुसने लगा, जिससे वह कुछ ही समय में एक तरफ झुक गई.

पीड़िता राम देवी ने कहा कि, 'वो तैरना नहीं जानती थी, लेकिन...

गोताखोरों की मदद से जीवित बचाई गईं पीड़ित राम देवी ने बताया कि वह तैरना नहीं जानती थी, लेकिन फिर भी उसने पानी में अपने हाथ-पैर हिलाने शुरू कर दिए और समय पर उन्हें बचाने एक नौका वहां आ गई. उन्होंने कहा कि उन्हें उस नौका में खींच लिया गया, जो पीड़ितों को बचाने के लिए आई थी.

7 नादों में घोली गई 51 Kg रंग, 11 क्विंटल गुलाल से रामराजा सरकार ने ओरछा में खेली अनोखी होली

घटनास्थल से शिवपुरी जिलाधिकारी ने कहा कि बचावकर्मियों ने रात में ही पीड़ितों का पता लगाने के प्रयास किए, लेकिन शव बुधवार को बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि खास कर होली और रंग पंचमी के त्यौहार के दौरान लोग बांध में द्वीप पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाते हैं.

8 श्रद्धालुओं की जान को बचाने वाले ग्रामीणों को पुरस्कृत किया जाएगा

शिवपुरी के जिलाधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशासन भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से कदम उठाएगा. उन्होंने कहा कि आठ लोगों को बचाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार रात मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

Latest and Breaking News on NDTV

दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिवार को मिलेंगे 6-6  लाख रुपए

नाव हादसे में डूबे लोगों की सूचना के बाद सीएम मोहन यादव ने डूबने वाले लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है, जबकि डूबने वाले सभी मृतकों का शव बरामद होने के बाद जिला प्रशासन ने सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: कार रोककर ड्राइवर ने मांगा सिगरेट, पनवाड़ी ने मना किया तो धर दिया चपेट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close