
Mauganj Violence Case: मध्य प्रदेश के मऊगंज (Mauganj Violence) जिले में हुई हिंसक घटना के बाद कलेक्टर (Collector) और पुलिस अधीक्षक (SP) को हटा दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने अधिकारियों को हिदायत दी है कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. मऊगंज के शाहपुर क्षेत्र के गड़रा गांव में दो पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गई थी. इसके अलावा, एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटा दिया गया है और उनके स्थान पर संजय जैन को भेजा गया है. इसी तरह पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर की जगह दिलीप सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों प्रमुख अधिकारियों को मंगलवार 18 मार्च देर रात को हटाया गया.
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना के संदर्भ में कल देर रात जिले के कलेक्टर एवं एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 19, 2025
घटना स्थल पर प्रभारी मंत्री को भेजा गया है, पुलिस एवं प्रशासन को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा है। प्रदेश के सभी जिम्मेदार…
मुख्यमंत्री ने क्या कहा?
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई दुर्भाग्यपूर्ण हिंसक घटना के संदर्भ में कल देर रात जिले के कलेक्टर और एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया है. उन्होंने आगे कहा, "घटनास्थल पर प्रभारी मंत्री को भेजा गया है. पुलिस और प्रशासन को पूरी तरह से हाई अलर्ट पर रखा गया है. प्रदेश के सभी जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए."
Mauganj Violence: पहले आरोपियों ने SDOP को बनाया था बंधक, फिर जिंदा जलाने की दी थी धमकी
बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी को तीन प्रकरणों के आधार पर तीन बार फांसी की सजा मिली है, जो भविष्य में अपराध करने वालों के लिए मिसाल बनेगी।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 19, 2025
हमारी मध्यप्रदेश सरकार किसी भी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं, ऐसे अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। pic.twitter.com/OODdTr198E
पिछले दिनों हुए एक हादसे के बाद एक युवक की हत्या की गई थी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दल पर भीड़ ने हमला किया था. इसमें सहायक उपनिरीक्षक रामचरण गौतम की जान चली गई थी. वहीं, कई पुलिसकर्मियों को जलाने की धमकी दी गई थी.
यह भी पढ़ें : Shri Krishna Janmabhoomi Case: श्री कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह मामले में सुनवाई आज, कोर्ट से न्याय की उम्मीद
यह भी पढ़ें : Indore Ki Ger: रंगपंचमी के दौरान इंदौर की गेर में जुटे 'रंगबाज'! CM मोहन पर भी चढ़ेगा रंग, ऐसी है तैयारी
यह भी पढ़ें : Black Seed: मौसमी बुखार से लेकर इम्यून सिस्टम तक ठीक करता है काला बीज, जानिए कलौंजी के फायदे
यह भी पढ़ें : Air Connectivity in MP: सरकार को इस साल मिलेगा नया एयरक्रॉफ्ट और हेलिकॉप्टर, CM ने हवाई सुविधा पर ये कहा