विज्ञापन

सोशल मीडिया पोस्ट ने खोल दी बाइक चोर की पोल, कैप्शन में लिखा था, 'फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज येस्टरडे'

Guna Bike Theft Case: पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर ने कैंट थाना क्षेत्र के पास एक शराब की दुकान से बाइक ले उड़ा था. बाइक चोरी करते समय उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. बाइक चोरी की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने महज 53 घंटे में ही बाइक बरामद कर केस क्लोज कर दिया.

सोशल मीडिया पोस्ट ने खोल दी बाइक चोर की पोल, कैप्शन में लिखा था, 'फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज येस्टरडे'
Guna Bike Thief Caught by police

Bike Thief Caught: गुना जिले में एक बाइक चोर को सोशल मीडिया पर स्टोरी डालना भारी पड़ गया. एक दुकान के सामने खड़ी बाइक पर हाथ साफ करने वाले चोर ने हेकड़ी दिखाने के लिए चोरी की बाइक के साथ सोशल मीडिया साइट पर फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिससे चोर को पकड़ने में पुलिस को आसानी हो गई और चोर 53 घंटे के अंदर दबोच लिया गया. 

कमाल का चोर! घर में नहीं मिला कोई कीमती सामान, तो महिला को KISS किया और भाग गया

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर ने कैंट थाना क्षेत्र के पास एक शराब की दुकान से बाइक ले उड़ा था. बाइक चोरी करते समय उसकी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. बाइक चोरी की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने महज 53 घंटे में ही बाइक बरामद कर केस क्लोज कर दिया.

शेखी बघारने के लिए चोर ने सोशल मीडिया पर चोरी की बाइक के साथ पोस्ट शेयर किया

रिपोर्ट के मुताबिक बाइक चोरी के बाद चोर ने शेखी बघारने के लिए सोशल मीडिया पर बाइक के साथ एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा, 'फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज यस्टरडे'. बाइक चोरी के बाद सोशल मीडिया पर सेकेंड हैंड बाइक खऱीदने की पोस्ट करते ही बाइक मालिक को चोर का पता लगा लिया. 

चोर के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की वजह से 53 घंटे के भीतर ही उसे पकड़ लिया

बताया जाता है कि पुलिस ने चोर के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की वजह से 53 घंटे के भीतर ही उसे पकड़ लिया.  पुलिस ने उसे तब पकड़ा जब वह चोरी की मोटरसाइकिल वापस रखने आया था. पुलिस बाइक समेत चोर को कैंट थाने लेकर आई. अपनी खोई बाइक देखकर बाइक मालिक की जान में जान आ गई.

'डिजिटल अरेस्ट' का मास्टरमाइंड चिराग कपूर गिरफ्तार, डिजिटल धोखाधड़ी के जरिए 930 लोगों का किया शिकार

बाइक चोरी की वारदात बुधवार देर रात 11:20 बजे हुई थी. बाइक चोर ने महज 4 मिनट में गोपालपुरा वाइन शॉप के पास से पीड़ित नीतेश तिवारी की बाइक चुराकर फरार हो गया था. नीतेश ने तुरंत बाइक चोरी की सूचना कैंट टीआई को दी गई,जिसके तुंरत बाद पुलिस सक्रिय हो गई.

बाइक चोर की फेसबुक स्टोरी पर अपनी बाइक देख पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी 

बाइक चोरी होने से व्यथित नीतेश ने जब अगले दिन फेसबुक पर मनोज लोधा की आईडी पर चल रही एक स्टोरी देखी, जिसमें एक बाइक के फोटो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा था कि "फाइनली सेकंड हैंड बाइक परचेज यस्टरडे" बाइक उसकी थी, क्योंकि मोटरसाइकिल की नम्बर प्लेट पर उसकी गाड़ी का नंबर MP08MN6384 लिखा था.

शिनाख्त के बाद पुलिस ने बाइक चोर के घर और  ससुराल में दबिश देना शुरू किया

मनोज लोधा की फेसबुक स्टोरी की स्क्रीन शॉट लेकर नीतेश ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस की एक टीम ने मनोज लोधा का पता किया, जिसकी शक्ल सीसीटीवी फुटेज में भी कैद थी. उसका घर गोपालपुरा में ही मिला. पुलिस ने गोपालपुरा और उसके ससुराल ग्राम महुगड़ा में भी दबिश दी.

एमपी में नया नहीं है 'डिजिटल अरेस्ट', दो साल पहले 24 वर्षीय छात्रा हुई थी ठगी की शिकार, अब दर्ज कराया FIR

एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम प्रभारी भूपेंद्र सिंह सेंगर ने मोटरसाइकिल चोरी की फुटेज चेक करवाई, जिसमें बाइक चोर लाल मफलर, नीली जैकेट पहने नजर आया था. मोटरसाइकिल चुराकर बाइक चोर नानाखेड़ी तरफ निकला था. 

पुलिस के दवाब के चलते बाइक चोर ने जहां से मोटरसाइकिल चुराया था वहां रख आया

बताया जाता है कि बाइक चोर अपनी पहचान उजागर होने और पुलिस की दबिश से घबरा गया था. इधर सीसीटीवी कंट्रोल रूम की टीम भी चोर की मॉनिटरिंग कर रही थी. पुलिस के दवाब के चलते बाइक चोर जहां से मोटरसाइकिल चुराया था वहां रख दिया, फिर पैदल गोपालपुरा की ओर चल दिया और पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दे दी.

मनोज लोधा के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई

पुलिस की गिरफ्त में आए बाइक चोर की पहचान मनोज लोधा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी मनोज लोधा के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, मोटरसाइकिल चुराकर असली नंबर प्लेट हटाकर नकली नम्बर प्लेट लगाकर बाइक उपयोग करने के लिए धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर सकती है. 

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मजदूरों ने सुनाई आपबीती, एक महीने तक 16 लेवर्स को रखा था कैद!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close