विज्ञापन

कमाल का चोर! घर में नहीं मिला कोई कीमती सामान, तो महिला को KISS किया और भाग गया

Thief Kissed Women: कहावत है कि चोर चोरी जाए, पर हेरा-फेरी न जाए. आर्थिक नगरी मुंबई में यह कहावत चरित्रार्थ हो गई, जहां चोरी के लिए घर में घुसे शख्स को जब घर में चोरी को कोई कीमती सामान चुराने को नहीं मिला तो उसने घर में मौजूद महिला को चूम कर भाग निकला.

कमाल का चोर! घर में नहीं मिला कोई कीमती सामान, तो महिला को KISS किया और भाग गया
Maharashtra Thief (AI Image)

Amazing Thief: चोरी की कई वारदातें आपने सुनी होगी, लेकिन एक ऐसी की घटना सामने आई है, जो अपने आप में अजीबोगरीब है. अजीब इसलिए क्योंकि चोरी के इरादे से एक घर घुसे एक चोर को जब चोरी के लिए कोई कीमती सामान नहीं दिखा तो चोर ने घर में मौजूद एक महिला को चूमकर भाग गया. चोर की इस हरकत से महिला सकते में पड़ गई.

पड़ोसन से थी खुन्नस, मरोड़ दी 28 कबूतरों की गर्दन, तड़प-तड़प कर बेजुबानों ने दी जान!

कहावत है कि चोर चोरी जाए, पर हेरा-फेरी न जाए. आर्थिक नगरी मुंबई में यह कहावत चरित्रार्थ हो गई, जहां चोरी के लिए घर में घुसे शख्स को जब घर में चोरी को कोई कीमती सामान चुराने को नहीं मिला तो उसने घर में मौजूद महिला को चूम कर भाग निकला.

चोर ने महिला से घर के सभी कीमती सौंपने को कहा

घटना मध्य प्रदेश से सटे महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई की है. वारदात नए साल की दूसरी रात घटी. एक चोर चोरी के इरादे से मलाड के कुरार इलाके में स्थित एक घर में घुसा, जहां एक अकेली महिला रहती थी. घर में घुसने के बाद महिला से सभी कीमती सौंपने को कहा, लेकिन अफसोस कि महिला के घर कुछ भी कीमती नहीं था.  

चोर ने दरवाजा अंदर से बंद कर महिला का मुंह दबा दिया

पुलिस को दिए बयान के मुताबिक पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह जब घर पर अकेली थी, तभी चोर उसके घर में घुस गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, फिर उसने उसका मुंह दबा दिया और उससे कान का झुमका समेत घर की सभी कीमती सामान, नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड सौंपने के लिए कहा.

एक-एक ईंट उठा ले गए लोग, 25 साल पहले बंद हुई थी मिल, अब खंडहर बनी कॉटन फैक्ट्री!

मलाड पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी चंचल चौधरी का कोई पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. आरोपी अपने परिवार के साथ कुरार इलाके में ही रहता है और वर्तमान में बेरोजगार है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल, इस मामले में जांच जारी है.

बिना कुछ चुराए महिला को चूम कर घर से भागा चोर

महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि जब उसने चोर से कहा कि उसके घर पर कुछ भी कीमती नहीं है, तो आरोपी निराश हुआ और बगैर कुछ चुराए महिला को चूम कर भाग गया. चोर के घर से निकलने के बाद  महिला ने कुरार पुलिस स्टेशन पर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

महिला की शिकायत पर पुलिस ने पकड़ लिया चोर 

महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी और कुछ समय में आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान चंचल चौधरी के रूप में हुई है.. पुलिस ने बताया कि आरोपी भी मलाड के कुरार इलाके का ही रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-भारत के पड़ोसी मुल्क में नदी उगल रही है सोना, इतना GOLD कि देश के हर गरीब बन जाएंगे अमीर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close