
Ujjain News : देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में हर रोज़ किसी न किसी बड़ी हस्ती का आना-जाना रहता है. इसी कड़ी में मशहूर गीतकार और लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने सोमवार को उज्जैन पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने बाबा के सामने शीश झुकाया और नंदीजी के कानों में अपनी मनोकामनाएं कही. बता दें कि मनोज मुंतशिर गीता महोत्सव में भाग लेने के लिए उज्जैन आए थे. उन्होंने मंदिर में पूजा की और बाबा से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से ही उनकी रचनाएं बड़ी फिल्मों में सुनाई देती हैं. उन्होंने बाबा महाकाल की पूजा कर नंदी हॉल से शिव जी की अराधना की. पूजा के बाद उन्होंने कहा,
कई बड़ी हस्तियां बाबा महाकाल की भक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आए हैं. इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कई अन्य नेता भी महाकाल का आशीर्वाद लेने आए हैं. महाकाल के भक्त मानते हैं कि बाबा की कृपा से हर मुश्किल आसान हो जाती है. इसलिए हर साल हजारों लोग उज्जैन आते हैं और बाबा के आशीर्वाद से अपनी दुआएं पूरी करते हैं.
खिलाड़ियों से लेकर कई सितारों ने किए दर्शन
बॉलीवुड के कई बड़े सितारे भी बाबा के भक्त हैं. इनमें सोनू सूद, गोविंदा, अक्षय कुमार, सारा अली खान, आशुतोष राणा, अनुपम खेर, शिल्पा शेट्टी, और हेमा मालिनी जैसे नाम शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, MS धोनी भी बाबा के दर्शन करने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें :
दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM ने बाबा महाकाल के दर पर टेका मत्था, बिहार के गवर्नर ने भी लिया आशीर्वाद