विज्ञापन

बैतूल में बिन शादी 8 माह में 114 हुईं गर्भवती, जानकार बता रहे ये वजह?

Betul : मध्य प्रदेश के बैतूल ज़िले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. साल 2024 के महज़ 8 महीनों में ही यहां करीब 114 युवतियां बिना शादी के डिलीवरी कराने पहुंची. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा.... और ये आंकड़ा बैतूल के केवल जिला अस्पताल का है. 

बैतूल में बिन शादी 8 माह में 114 हुईं गर्भवती, जानकार बता रहे ये वजह?
बैतूल में बिन शादी 8 माह में 114 हुईं गर्भवती, जानकार बता रहे ये वजह?

Shocking Teen Pregnancies in Betul : बैतूल जिले में नाबालिग बच्चियों और अविवाहित युवतियों का बलपूर्वक या बहला-फुसला कर किस प्रकार शारीरिक शोषण किया जा रहा है, इसका अंदाजा प्रसव करवाने जिला अस्पताल पहुंचने वाली नाबालिगों और अविवाहित युवतियों की संख्या को देखकर लगाया जा सकता है. साल 2024 के आठ महीनों में अभी तक अकेले जिला अस्पताल में ही 114 नाबालिग या अविवाहित युवतियां डिलीवरी करवाने भर्ती हुई हैं. ये आंकड़े अकेले जिला अस्पताल के हैं. इसके अलावा जिले में एक सिविल अस्पताल, नौ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 48 स्थानों पर भी प्रसव होता है. अगर इन सभी 48 प्रसव केन्द्रों के साथ प्रायवेट अस्पतालों में इस तरह के डिलीवरी की जानकारी जुटाई जाए..... तो यह आंकड़ा कहां पहुंचेगा ? इसकी कल्पना मात्र ही की जा सकती है.

बहला-फुसला कर हवस का शिकार

बढ़ते आंकड़ों पर ASP कमला जोशी कहती हैं कि कुछ मामले ऐसे होते हैं जिसमें बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाया जाता है. जब हमें लड़की मिलती है, तो वह प्रेग्नेंट होती है. इसके अलावा अविवाहित युवतियां लिव-इन रिलेशनशिप में रहती हैं. ऐसे में वह भी प्रेग्नेंसी के बाद मामला दर्ज करवाती हैं. दूसरा, बैतूल जिला आदिवासी बाहुल्य है, यहां से बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चियों के जाने के मामले सामने आए हैं.

नज़दीकी रिश्तों में भी बलात्कार

समाज सेविका मीरा एंथोनी की माने तो आज जो नाबालिगों के आंकड़े हम देख रहे हैं, यह भयावह हैं. यह हम सबको एक चिंता में डाल रहा है कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है और हम कैसे इसमें सुधार ला सकते हैं. मैंने ज़मीनी हकीकत भी देखी है, जहां पिता की ही हवस का शिकार हो गई बेटी. इनका कहना है कि नज़दीकी रिश्ते ही बच्चियों को कलंकित कर रहे हैं.

चमकीली ज़िंदगी की तरफ खिंचाव

एक कारण और है कि गांव के इलाके की लड़कियां 10वीं के बाद शहर आ जाती हैं.... होस्टल में रहती हैं. होस्टल में उन्हें गांव से अलग एक चमकीला वातावरण मिलता है, जिसमें वह बहक जाती हैं. इनका भी मानना है कि सबके पास मोबाइल है और मोबाइल से शोषण की शुरुआत होती है. मीरा एंथोनी कहती हैं कि जितने भी सरकारी अवेयरनेस के कार्यक्रम चल रहे हैं, वे सब कागज़ों तक ही सीमित हैं.

मोबाइल पर 18+ कंटेंट भी ज़िम्मेदार

डॉक्टर ईशा डेनियल के मुताबिक, सरकारी अस्पताल में जो आंकड़े बढ़े हैं, उसके पीछे इंटरनेट एक बड़ी वजह है क्योंकि हर छोटे बच्चे के हाथ में मोबाइल है और एक कारण OTT प्लेटफार्म भी है. इन सोशल साइट्स पर कुछ भी प्रतिबंधित नहीं है. इस उम्र में बदलाव भी होता है और जानने की चाह भी रहती है, तो यह गलत साइट्स पर जाकर चीज़ें ढूंढते हैं और देखते हैं. उसका असर उनके दिमाग पर पड़ता है. यही कारण है कि इस तरह के केस बढ़ रहे हैं.

सोशल मीडिया दे रहा बढ़ावा

सोशल साइट्स पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और बच्चों पर भी नज़र रखना चाहिए कि वे क्या देख रहे हैं. इस तरह के कंटेंट का सबसे ज़्यादा असर दिमाग पर पड़ता है, उन्हें पूरी जानकारी नहीं रहती है. अभी हम जो ट्रेंड देख रहे हैं कि जो लोग लिव-इन रिलेशन में रहकर जल्दी गर्भवती हो जाते हैं. उन्हें यह भी पता नहीं होता कि क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. इसलिये इनकी प्रॉपर काउंसलिंग होनी चाहिए.

कम उम्र में बच्चा कितना बड़ा खतरा ?

हमारे यहां मेडिकल सेंटर, एजुकेशन सोसाइटी हैं, ऐसे लोग एप्रोच करें और सही जगह जाएं, ना कि गलत साइट्स पर जाएं. जिम्मेदार सभी हैं, लेकिन सबसे बड़ा जिम्मेदार इंटरनेट ही है. नाबालिग कम उम्र में गर्भवती होने से लड़की पर मेंटल ट्रामा, सोशल सोसाइटी से कटऑफ होना, पेरेंट्स का सामाजिक बहिष्कार, मानसिक तनाव बढ़ता है. और जो अपनी उम्र में खुद बढ़ रही हैं... जिसको खुद पोषण की ज़रूरत है, वह अगर इतनी कम उम्र में बच्चा कर लेगी ? तो बच्चे पर भी प्रभाव पड़ेगा. उसकी फिजिकल हेल्थ भी कम रहेगा. सही पोषण नहीं मिला और जिले में एनीमिया के केस ज़्यादा होने से खून की कमी आना और इतनी कम उम्र में प्रेग्नेंट होने से मौत भी होने का खतरा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें : 

"मैं तो तुम्हें देख रहा हूँ.... " प्रिंसिपल की हरकत के बाद भड़की छात्रा ने दर्ज कराई FIR

कैसे कम होंगे ऐसे मामले ?

पुलिस विभाग ने अभी हाल ही में एक नया कार्यक्रम शुरू किया है. इसमें पुलिस के अलावा, शिक्षा, राजस्व, महिला बाल विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग, NGO समेत समाज सेवक जो इसमें काम करना चाहते हैं, उन सबको मिलाकर एक ग्रुप बनाया गया है जिसका नाम 'प्रयास: एक कोशिश' है. हर गांव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा दीदी की कोशिश रहेगी कि वे ऐसे बच्चियों से संपर्क में रहेंगी. साथ ही वे जगह-जगह जाकर लड़कियों को समझाएंगे कि इस तरह से जाने से किसी भी तरह का अपराध हो सकता है.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close